गिनीज बुक में दर्ज सबसे महंगा सूट ..
Posted On August 27, 2016
0
पिछले ही दिनों गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड मे सबसे महंगा सूट नामंकित हुआ है, जिसकी कीमत एक नीलामी के द्वारा 4.31 करोड़ लगाई गई है . इस सूट को बनाने मे अनुमानित लागत लगभग 10 लाख लगाईं गई थी , नीलामी की बोली मे इसकी कीमत 11 लाख लगाईं गई और इसके बाद बोली का सिलसिला शुरू हुआ .
ये सूट प्रधान मंत्री ने 2 साल पहले अमेरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आने पर पहना था , उसके बाद अन्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा उनकी बहुत आलोचना हुई . इस सूट को लेकर बहुत विवाद उत्पन्न हो गया था कि ‘’ भारत एक गरीब देश है और यहाँ का प्रधान मंत्री 10 लाख का सूट पहन कर अमेरीकी राष्ट्रपति का स्वागत कर रहा है .’’ इस तरह की आलोचना के कारण प्रधान मंत्री ने इसकी नीलामी कर के जो राशि प्राप्त हुई उसे प्रधान मंत्री राहत कोष मे डाल दिया था .

इस सूट की विशेषता थी की इसमे बुनाई मे ही पीले धागे से ‘’ नरेंद्र दामोदरदास मोदी ‘’ का नाम बुना हुआ था . सूरत के हीरा व्यपारी लाल जी पटेल ने इसे 4.31 करोड़ में खरीदा .


