धोनी और कोहली टीम से बाहर….कैसी होगी नई टीम ?
भारत के दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने इस बार ऐसा कुछ किया है की जिसके बारे मे जानकर भारत के कई क्रिकेट प्रेमियों को गुस्सा आना स्वाभाविक है , कप्तानी के दौरान मैदान पर कई चौकाने वाले अहम् फैसले लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले सौरव गांगुली ने इस बार ऐसा काम किया है , जिससे महेंद्र सिंह धोनी , विराट कोहली , अनिल कुंबले जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के फैन्स के चहरे उतर जायेंगें .सौरव गांगुली ने सर्वकालिक टीम बनाई है , जिसमे उन्होंने भारत के केवल दो खिलाडियों सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को जगह दी है .
गांगुली ने जिस विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग को ओपनर बल्लेबाज बनाया और उनकी पारियों की बदौलत कई मैच जीते , इसके बावजूद भी उन्हें अपनी टीम मे शामिल नही किया . उन्होंने ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हैडेन को शामिल किया है .
सहवाग के टीम मे ना होने के सवाल पर उन्होंने कहा ‘’ मै इस खिलाडी को लेकर दुविधा मे था ‘’लेकिन कुक ने बेहद कम समय मे काफी रन बनाए हैं , इसलिए मैंने कुक खिलाडी को टीम मे शामिल किया ..
सौरव गांगुली ने मध्य क्रम मे अपने साथी खिलाडी राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को सर्वकालिक महान चुना है .इसके अलावा मध्य क्रम मे ही श्री लंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस को अपनी टीम मे रखा है , सातवें नम्बर की बैटिंग के लिए गांगुली ने रिकी पोंटिंग को चुना है , हलाकि उन्होंने पोंटिंग को टीम की कप्तानी भी सौंपी है , इस बारे मे उन्होंने तर्क दिया है कि पोंटिंग ने अपनी कप्तानी मे टीम को 2 विश्व कप और 2 ही चैम्पियन ट्रोफी जितवाई है.
गांगुली की इस टीम मे सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि , इसमे भारत के महान खिलाडी महेंद्र सिंह धोनी को भी शामिल नही किया गया , उन्होंने सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले धोनी की जगह संगकारा को अपनी टीम मे विकेट कीपर की जगह दी है . इसको लेकर भारतीय फैन्स भी इसलिए हैरान है कि , धोनी मैच जिताऊ बल्लेबाजी मे भी काफी मजबूत हैं . गांगुली ने अपनी टीम मे वर्तमान भारतीय टीम के सबसे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी जगह नही दी .
गांगुली ने अपनी टीम मे साथ बल्लेबाज और चार गेंदबाज के फार्मूले को रखा है जो वे ज्यादातर अपनी कप्तानी के दौरान करते थे , उनकी टीम मे तेज गेंदबाज के रूप मे आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को चुना है , पांचवे गेंदबाज के तौरपर जैक कालिस को इस्तेमाल करने की बात कही गई है वहीँ स्पिनर के तौर पर आस्ट्रेलिया के शेन वार्न और श्री लंका के मुथ्थैया मुरली धरण को एंट्री दी गई है . इस टीम मे भारत को कई एतिहासिक जीत दिलाने वाले स्पिनर अनिल कुंबले का ना होना भी फैन्स को अचंभित करने वाली बात है .