गये कब्रिस्तान हो गये मालामाल…
Posted On December 3, 2024
0
460 Views
8 ऐसा कई बार सुनने में आया है कि खुदाई में गड़ा हुआ खज़ाना हाथ लग सकता है , ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में.
गाजीपुर के भदौरा ब्लाक के सेवराई गाँव में रहने वाले दलित राजेन्द्र राम की पुत्र की 2 वर्ष की बेटी का बीमारी के कारण देहांत हो गया था , छोटे बच्चो को उनकी मृत्यु के बाद जलाने के बजाय दफनाया जाता है , इसी कारण उसे दफनाने के लिए कब्र की खुदाई का काम चल रहा था. उस खुदाई में मुगलकालीन चांदी के सिक्कों का भण्डार मिलने के कारण भगदड़ मच गई और मारामारी शुरू हो गई .जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई , पुलिस ने दलित बस्ती में छापेमारी कर के 7 चांदी के सिक्के बरामद कर लिए .
पुलिस के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गाँव की दलित बस्ती में एक बच्ची की मौत के बाद गाँव के ही कब्रिस्तान में मुन्ना राम और बाबू राम दोनों भाई कब्र खोद रहे थे , इसी बीच उनका फावड़ा एक मिटटी के घड़े से टकराया और घड़ा टूट गया , जैसे ही घड़ा फूटा उसके अन्दर से चांदी के सिक्के बिखर गये , इसे देख कर लोगों में लालच आ गया और उनमे सिक्के लूटने की होड़ मच गई . जिसके हाथ जितने सिक्के लगे वो ले कर फरार हो गया , जिन लोगों के हाथ एक भी सिक्का नही लगा, उन लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी .
पुलिस ने दलित बस्ती में छापेमारी कर के बाबू राम के पास से 7 सिक्के बरामद कर लिए . थाणे लाकर जब बाबू राम से पूछताछ की गई तो उसने सारा वाकया बयान किया .ईदगाह के समीप जमीन में सिक्के मिलने से मुगलों के जमाने का खज़ाना होने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है .