क्यों है 20 के नोट का रंग गुलाबी ?
Posted On November 21, 2024
0
816 Views
0 भारत के टकसालों और छापेखानो में छपने वाले हर गुणांक के नोट अलग अलग रंग के होते हैं. जैसे 5 के नोट का रंग हरा , 10 रूपये के नोट का रंग बादामी , 100 के नोट का रंग नीला , 500 के नोट का रंग पीला . ऐसे मे 20 रूपये के नोट का रंग गुलाबी ही क्यों चुना गया है ?
20 रूपये के नोट का रंग गुलाबी क्यों है, इस बारे में एक रोचक वाक्या है . मुंबई के रहने वाले दिलीप कांवरे ने यह बताने की कोशिश की है जिस समय भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी थी , उस वक्त उन्होंने आला अधिकारियों और टकसालों के मुखिया के साथ एक बैठक की थी . यह बैठक 20 रूपये के नोट को बाज़ार मे लाने के लिए रखी गई थी . महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यसचिव पी डी कासबेकर इस फैसले के गवाह थे . इस बैठक मे 20 रूपये के नोट के लिए गुलाबी रंग का चयन किया गया था .
बैठक में कई लोग भारी फाइल्स और नोट के डिजाइन लेकर गये थे, ताकि 20 के नोट पर कोई अहम् फैसला लिया जा सके . उन दिनों नायलोन का काफी क्रेज था और यह स्टेट्स सिम्बल भी माना जाता था . उस समय बैंकिंग सेक्टर में संयुक्तसचिव के पद पर कासबेकर थे . उन्होंने बैठक में नायलोन की शर्ट पहनी हुई थी . दिलीप कांवरे के पास उस दिन की पूरी बात का ऑडियो विजुअल दस्तावेज है, जिसमे उन्होंने इसके बारे मे विस्तार से बताया था .