क्यों बिक रहा है ट्विटर ?
Posted On January 18, 2025
0
160 Views
0 माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर जल्दी ही बिक सकता है . बिजनेस न्यूज चैनल CNBC ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि, टेक्नोलोजी क्षेत्र की कई कम्पनियों ने ट्विटर को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है और जल्दी ही इस बारे में औपचारिक रूप से घोषणा हो सकती है . जिन कम्पनियों ने ट्विटर को खरीदने मे रूचि दिखाई है उनमे सेल्फसोर्स डॉटकॉम और गूगल हैं . खरीददार को लेकर ट्विटर की कई कम्पनियों से बातचीत चल रही है . गूगल जहाँ दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन है वहीँ सेल्फसोर्स डॉटकॉम अमेरिका स्थित एक बड़ी क्लाउड कम्प्यूटिंग कंपनी है .
माना जा रहा है कि, ट्विटर के रेवेन्यू में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, इस वज़ह से कम्पनी ट्विटर को बेचना चाहती है . वर्ष 2013 में ट्विटर के आई पी ओ आने के बाद ट्विटर की रेवेन्यू ग्रोथ सबसे धीमी रही है , ट्विटर को सबसे बड़ी चुनौती फेसबुक से मिल रही है . फेसबुक के पास मौजूदा दौर में 1.71 अरब यूजर्स हैं , इतना ही नही मैनेजमेंट स्तर पर भी कंपनी को काफी चुनौती का सामना करना पड रहा है . जैसे ही खबर फैली कि, ट्विटर को खरीदने के लिए कम्पनियां संभावित डील पर बातचीत कर रही हैं, ट्विटर के शेयरों में 15 प्रतिशत का उछाल आ गया .