क्यों एक भाई ने छीना अपनी बहन से जीने का हक़ ?
Posted On January 18, 2025
0
253 Views
0 पिछले महीने सुर्ख़ियों मे रही पकिस्तान मूल की मॉडल कंदील बलोच जिनकी उन्ही के घर मे उनके ही परिजनों के द्वारा उनकी हत्या कर दी गई .हत्या उनके ही छोटे भाई वसीम ने की थी जब वो अपने माता – पिता से मिलने अपने पैतृक घर मुल्तान आई हुई थी . वसीम का कहना था कि कंदील की वज़ह से हमारी बहुत बदनामी हो रही थी इसलिए उसने गला दबा कर कंदील की हत्या कर दी और इस काम मे उसने किसी और की मदद नही ली , और वो अपने इस गुनाह के लिए शर्मिन्दा भी नही है .लेकिन खबर ‘’डॉन ‘’ के अनुसार कंदील के चचेरे भाई हक नवाज़ ने पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान मे पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया . हक नवाज़ का कहना है कि उसने वसीम के द्वारा की गई इस हत्या मे उसका साथ दिया था .
कंदील बलोच का असली नाम फौजिया अज़ीम था , पकिस्तान मे कंदील हालीवुड अभिनेत्री ‘’ किमकार्डआसिन ‘’ के नाम से भी मशहूर थी . कंदील को अच्छी तरह से पता था कि पकिस्तान की जनता उन्हें उनके बोल्ड अवतार की वज़ह से पसंद नही करती इसलिए वो भारत की नागरिकता पाने की इच्छुक थी . ट्विटर के द्वारा वो भारत के प्रधानमंत्री से भी जुडी हुई थी . पाकिस्तानी आवाम के द्वारा उन्हें लगातार धमकियाँ मिल रहीं थी , कंदील को अपनी जान का खतरा हमेशा बना रहता था .खबर तो ये भी थी कि वो भारत के मशहूर अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट ‘’ बिग बौस ‘’ मे भी शिरकत करने वाली थी लेकिन कंदील की तरफ से इस बारे मे कोई पुष्टि नही हुई थी . कंदील की जिंदगी हमेशा कंट्रोवर्सी मे रही , अपनी मौत से पहले उनकी कुछ फोटो पाकिस्तानी मौलवी के साथ आपतिजनक स्थिति मे वायरल हुई थी जिनकी वज़ह से उन मौलाना को अपने पद से हाथ भी धोना पड़ा था .
15 जुलाई की रात उनकी जिंदगी की आखिरी रात थी .उल्लेखनीय बात ये है कि कंदील के पिता ने पाकिस्तानी सरकार से गुजारिश की है कि मेरे हत्यारे बेटे को मौत की सजा दी जाए , पाकिस्तानी जनता ने अभी नये पोस्ट डालें है कि वसीम ने जो किया अच्छा किया और कंदील जैसी मॉडल के साथ ऐसा ही होना चाहिए , उधर पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ पर दबाव डाला जा रहा है कि पाकिस्तानी संसद मे वो एक ऐसा विधेयक पारित करें जिससे ओनर किलिंग सम्बंधित हत्याओं के मामले मे परिवार के सदस्यों को माफ़ी मिल सके .