क्या 6 बच्चे बचा पायेंगे एक धर्म ?
Posted On January 18, 2025
0
440 Views
0 आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का 10 – 12 दिन पहले एक बयान आया था कि, प्रत्येक हिन्दू परिवार को कम से कम 6 बच्चे पैदा करने चाहिए . अभी परसों आगरा में भी बोलते हुए उन्होंने यही बात दुबारा दोहराई है , भागवत का कहना है कि जब दुसरे धर्म वाले लोग इतने बच्चे पैदा कर रहें हैं तो हिन्दुओं को किस कानून ने रोक रखा है . हिन्दुओं की घटती जनसंख्या पर भागवत ने चिंता जताई है . भागवत ने सोचा है कि 6 बच्चे पैदा तो कर लेंगे लेकिन उनकी शिक्षा और परवरिश कहाँ से करेंगे ? भागवत के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है , काँग्रेस और बीएसपी ने भागवत के बयान की आलोचना की है . भाजपा की तरफ से भागवत के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नही आई है . उनके इस बयान पर किसी ने भी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है , वैसे भी इस समय देश की परिस्थितियां इस तरह की नही है कि सवाल जवाब की रणनीति अपनाई जाए .
भागवत ने इस तरह का अपना बयान देकर एक नया मोर्चा खोल दिया है . भागवत से यह पूछना चाहिए कि इस समय भारत वर्ष मे इतनी मंहगाई है की, एक बच्चे को अच्छी शिक्षा और अच्छी परवरिश दे पाना ही मुश्किल है ऐसे मे 6 बच्चों की जिम्मेदारी उठाना एक आम माध्यम वर्गीय परिवार के लिए कितना मुश्किल है . वैसे भी भारत जनसंख्या के बोझ तले दबा जा रहा है ऐसे मे इस तरह का बयान आना कि एक परिवार 6- 6 बच्चे पैदा करे , देश की क्या हालत होगी इसका अंदाज़ा भी भागवत को नही होगा .