क्या होगा 10 रूपये के सिक्कों का ?
Posted On January 18, 2025
0
313 Views
1 जब से नए आर.बी.आई. गवर्नर ने अपनी कुर्सी संभाली है तभी से 10 रुपयों के सिक्कों को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है . राजधानी के कई इलाकों में छोटे दुकानदार इन दिनों 10 रूपये के सिक्कों को लेने से इनकार कर रहे है , उनका कहना है कि सरकार इसे बंद कर रही है . इससे न केवल दुकानदार बल्कि आम जनता भी परेशान है . वो दुकानदार तो बहुत ही दुविधा में हैं जिनके पास रोज हज़ारों की संख्या में 10 के सिक्के आते हैं .
आर.बी.आई. और बैंकों ने इसे कोरी अफवाह बताया है , लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा कोई उपाय या त्वरित कार्यवाही की संभावना नही दिखती , जिससे आपातस्थिति में आम आदमी राहत की सांस ले सके . कई इलाकों में स्ट्रीट वेंडर , स्टॉल सेलर और साप्ताहिक बाजारों से ऐसी शिकायत आने के बाद पूछे गए सवालों पर आर.बी.आई. की प्रवक्ता अल्पना किल्लावाला ने कहा कि ऐसी अफवाहों के पीछे कोई आधार नही है , आर.बी.आई. का 10 रूपये का सिक्का वापस लेने का कोई इरादा नही है , इस मामले में लोगों को जागरूक करने की जरुरत है .
आर.बी.आई. के अधिकारियों ने कहा है कि अगर कोई इसे लेने से इनकार करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जा सकता है . DM या SDM की मदद भी ली जा सकती है . वैसे 10 रूपये के लिए कोई ग्राहक शायद ही केस करने की जहमत उठाए लेकिन मयूर विहार फेस 3 में एक चाय बेचने वाले ने कहा ‘’ मेरे पास रोज नही तो 3 से 4 दिन में सैंकड़ो 10 रूपये के सिक्के आ जाते हैं. हो सकता है ये सिर्फ अफवाह हो लेकिन मै ये सिक्के लेने का रिस्क नही ले सकता . मैं दो जून की रोटी कमाऊंगा या केस करता फिरूंगा ‘’.