क्या है नार्थ कोरिया के इरादे ?
Posted On January 18, 2025
0
486 Views
0 दो दिन पहले उत्तर कोरिया ने परमाणु परिक्षण करके पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी , परमाणु परिक्षण पर उत्तर कोरिया के दावे पर दुनिया भर से तल्ख़ प्रतिक्रियां आई है , पडोसी दक्षिण कोरिया ने इसे उत्तर कोरिया की सनक भरी लापरवाही करार दिया है जो उसे आत्म विनाश की और ले जाएगा . अमेरीका ने उत्तर कोरिया को कड़ी चेतावनी देते हुए नए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है ,चीन ने भी उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों पर सख्त एतराज जताया है , इसे उत्तर कोरिया का अभी तक का सबसे बड़ा परिक्षण बताया जा रहा है .
वहीँ उत्तर कोरिया ने अपना पांचवा परमाणु विस्फोट करने के बाद कहा कि ‘’ परमाणु परीक्षण से इस बात की पुष्टि हुई है कि उसके रोकेट परमाणु हथियार ले जा सकतें हैं . उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘’कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ‘’के हवाले से कहा गया है ‘’ परमाणु परिक्षण ने सामरिक बैलेस्टिक रोकेट पर लगाए जाने के लिए मानकीकृत किये गये परमाणु हथियार के ढाँचे और उसकी विशेषताओं की पुष्टि की गई है .
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के इस कदम की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि, युवा शासक किम जोंग का ये सनक भरा कदम उन्हें विनाश की राह पर ले जाएगा . वहीँ उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने कहा कि इस परिक्षण से रोकेट पर लघु परमाणु हथियार लगाने में सक्षम होने का देश का लक्ष्य पूरा हो गया . इससे पहले उत्तर कोरिया ने मिसाइल के कुछ परीक्षण किये थे, जिसके चलते उसे वैश्विक स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ा था, और संयुक्त राष्ट्र ने भी उस पर प्रतिबंध लगाए थे . ओबामा ने कहा कि इस मामले में दक्षिण कोरिया और जापान के साथ विचार विमर्श किया और उत्तर कोरिया को गम्भीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी .