क्या हमारे बीच में ही रहते है एलियंस ?
Posted On January 19, 2025
0
238 Views
1 एलियन की रहस्यमय दुनिया सबको हैरान भी करती है और उत्सुकता भी पैदा करती है . एलियन पर बहुत सारी फिल्मे भी बनी हैं जिसमे फिल्मकारों ने अपनी कल्पना के अनुसार उनको रूप देने की कोशिश की है . भारत मे बनी फिल्म ’’ कोई मिल गया ‘’ जो की एलियन पर बेस थी और इस फिल्म ने बहुत अच्छा बिसनेस भी किया था . जिस चीज के बारे मे हम कन्फर्म नही होते उसकी उत्सुकता हमेशा बनी रहती है . आसमानों से आती हुई उड़नतश्तरी से एलियन को आते तो सुना होगा , लेकिन क्या एलियन पेड़ो के अन्दर या पेड़ो के ऊपर भी रह सकतें हैं ऐसा नही सुना होगा . लेकिन ये सच है ….
ब्रिटेन के विल्टशायर मे एलियन आसमान मे नही बल्कि पेड़ के तने मे दिखाई दिया . ब्रिटेन के विल्टशायर मे रहने वाले बिलिहार्ली एक होटल के मालिक हैं . एक दिन वो अपने होटल के पास एक पेड़ का तना काट रहे थे और वो तना काटते हुए एकदम से चौंक गए और देखा तो देखते ही रह गए क्योंकि, बिलिहार्ली ने कभी अपनी जिंदगी मे ऐसा नही देखा था . उन्होंने देखा कि पेड़ के तने के अन्दर एलियन की आकृति बनी हुई थी . इतना ही नही उन्होंने उसकी फोटो खींच कर तुरंत इन्टरनेट पर भी डाल दी .