क्या सच में नागिन ने बदला लिया ?
Posted On September 14, 2016
0
पुराने समय से सुनते आये है कि, अगर किसी नाग को मार दो तो नागिन उसकी मौत का बदला लेती है, हिंदी फिल्मो में इस तरह की कहानियो को नये नये रूप में दिखाया गया है, और लोगों ने इसे पसंद भी किया है . हम लोगों को यही पता है कि किसी नाग को मारने के बाद , मारने वाले की तस्वीर नाग के आँखों में कैद हो जाती है और बाद में नागिन उस तस्वीर को देख कर ही नाग की मौत का बदला लेती है .

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के यूधियाँ गाँव में ऐसी ही घटना सामने आई है . 3 दिन के अन्दर एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौत एक ही सांप के काटने से हो गई . इससे बाकी के परिवार वाले दहशत में हैं .

31 अगस्त को 35 साल के रवि की मौत एक सांप के काटने से हो गई , एक और जहाँ परिवार के लोग उसके अंतिम संस्कार में व्यस्त थे, वहीँ रवि की पत्नी सीमा की भी पति के मौत के तीसरे दिन उसी सांप के काटने से मौत हो गई . चूंकि दोनों पति पत्नी की मौत एक ही सांप के काटने से हुई थी , ऐसे में बाकी परिवार के लोग और ग्रामीण खौफ में हैं . सबको यही लगता है कि सांप ने अपना बदला लिया है . किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी लोग भजन कीर्तन कर रहे हैं और सपेरों को बुलाकर झाड फूंक भी करवा रहे हैं .

वह सांप अभी भी पीड़ित परिवार के घर में है ,रवि और सीमा के दोनों बच्चों को उनके ननिहाल भेज दिया गया है . रवि के भाई बहन और माँ भी पड़ोसियों के यहाँ रह रहे हैं . मृत रवि के चचेरे भाई नीरज का कहना है कि ‘’ अगर कोई सांप पति पत्नी के साथ ऐसा कर सकता है तो वह हमारे साथ भी कर सकता है , हमे इसी बात का डर है , हमे बेहद सावधान रहना होगा , हमे सबसे ज्यादा डर रवि और सीमा के बच्चो के लिए है , हमने उन्हें ननिहाल भेज दिया है .’’


