क्या ढूंढ सकेंगे ब्रिटिश वैज्ञानिक AIDS का सफल इलाज़ ?
Posted On October 12, 2016
0

कैंसर के बाद सबसे घटक बीमारियों की श्रेणी मे AIDS का नाम सामने आता है . इन बीमारियों के लक्षण सामने आते ही मनुष्य के जीवित रहने की इच्छा और आंतरिक शक्ति क्षीण होने लगती है . अभी मीडिया मे वायरल हो रही एक खबर के अनुसार यह दावा किया गया है कि, अगर ये इलाज़ सफल हो जाता है तो ब्रिटिश वैज्ञानिक एचआईवी का इलाज़ खोजने में सफल होंगे .
बिना इलाज़ वाली यह घातक बीमारी एड्स का निर्माण करती है . एचआईवी पीड़ित ब्रिटिश व्यक्ति इस नई थेरेपी की मदद से इस बीमारी से मुक्त होने वाला विश्व का पहला व्यक्ति बन सकता है . 44 वर्षीय व्यक्ति इलाज़ का परिक्षण पूरा करने वाला 50 लोगों मे से पहला है . ब्रिटेन की 5 बड़ी यूनीवर्सिटी ऑक्सफ़ोर्ड , क्रेम्ब्रिज़ , इम्पीरियल कॉलेज लन्दन , यूनिवर्सिटी कॉलेज लन्दन तथा किंग्स कॉलेज लन्दन के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने इसके इलाज़ का वादा किया है .
शरीर के हर भाग मे विषाणु को खोज कर नष्ट करने वाली यह पहली थेरेपी है . अगर इलाज़ का यह परिक्षण सफल रहता है तो यह एचआईवी की बीमारी के इलाज़ की आशा पैदा करेगा और दवाओं पर होने वाले लाखों पाउंड का खर्चा बचेगा . इस बीमारी से पीड़ित सैंकड़ो लोगों को इससे नई जिंदगी मिलने की उम्मीद है . इस परिक्षण से जुड़े मार्क सैमुअल्स ने बताया ‘’ यह एचआईवी के पूर्ण इलाज़ के लिए असाधारण प्रयास है . हम एचआईवी के इलाज़ के लिए कई सालों से रिसर्च कर रहे हैं , और यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है .’’