क्या केजरीवाल मिटा पायेंगे अमीरी-गरीबी के बीच का फर्क ?
Posted On August 17, 2016
0

स्वंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार ने मजदूरों को एक बड़ा तोहफा देने का एलान किया है. सरकार ने लगभग 50% की बढ़ोत्तरी की है. छत्रसाल स्टेडियम मे आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह मे मिनिमम वेज मे बढ़ोत्तरी का एलान करते हुए कहा है कि ‘’ इस समय इतनी महंगाई हो गई है कि गरीब को अपना घर चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है.” दाल की कीमत 200 प्रति किलो तक पहुँच गई है और ऐसे मे आम आदमी पार्टी ने गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है. यह इस स्वतंत्रता दिवस का मजदूरों का विशेष तोहफा है.
सी. एम. ने कहा कि गांधी जी ने भी कहा था कि सरकार को आखिरी व्यक्ति को ध्यान मे रखते हुए नीतियां बनानी चाहिए. ये फैसला भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है. अब मिनिमम वेज अलग अलग कैटिगरी मे 14000 से लेकर 17000 तक हो जाएगा .
सी. एम. अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि अभी तक देश मे जो विकास का मॉडल है, उसमे सबसे अमीर आदमी और अमीर होते जा रहे हैं और गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है, जब तक गरीब आदमी की जेब मे ज्यादा पैसे नही आयेंगे तब तक अर्थव्यवस्था भी मजबूत नही होगी. सी.एम. ने देश के प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रीयों से भी अपील की है की दिल्ली सरकार का ये मिनिमम वेज बढाने का यह एतिहासिक फैसला पूरे देश मे लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास कम सुविधाएं हैं उनके लिए क़ानून मे ज्यादा प्रावधान किये जाने चाहिए.