क्या करे मोदी जी ?
Posted On August 13, 2016
0
यह तो आप सब भी अच्छी तरह से जानते है कि , ट्विटर पर मोदी जी ने सबसे लोकप्रिय अमिताभ बच्चन को भी काफी पीछे छोड़ दिया है . मोदी जी जितने विदेश दौरे मे व्यस्त रहते हैं उतने ही इंटरनेट की दुनिया मे भी.
दरअसल पी.एम्. मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगे थे. एक व्यक्ति ने एप पर पी.एम्. को सुझाव दिया कि शहीदों के परिवारों के बैंक खाते की जानकारी दी जानी चाहिए ताकि लोग उन्हें सीधे शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद कर सकें .
एक अन्य सुझाव मे कहा गया कि , पी.एम्. 15 अगस्त के भाषण मे अपील करें कि , लोग उस दिन पिकनिक मनाने के बजाय अपने बच्चों को आज़ादी के आन्दोलन से जुडी फिल्मे दिखाएँ . एक सज्जन ने तो पी.एम्. की सेहत को लेकर सलाह दी की वो ज्यादा मेहनत ना किया करें , क्योंकि टीवी. पर उनका चेहरा थका थका सा दिखता है .



