क्या एक कप ब्लैक टी किसी को सालों जिन्दा रख सकती है ?
Posted On January 18, 2025
0
269 Views
0 क्या 24 घंटे मे कोई एक कप ब्लैक टी [ काली चाय ] पी कर सालों जिन्दा रह सकता है , सुनकर आश्चर्य होता है लेकिन ये सच है …..
छत्तीसगढ़ जिले के कोरिया जिले में पिली बाई नाम की एक महिला जो सिर्फ एक कप काली चाय पी कर 18 सालों से स्वस्थ जीवन बिता रही है . कोरिया जिले के बरदिया गाँव की रहने वाली पिली बाई की उम्र इस समय 38 वर्ष की है इसने पिछले 18 साल से कुछ भी नही खाया , सिर्फ एक कप काली चाय ही पीती है , पिली बाई के अनुसार ‘’ मैंने 6 कक्षा तक पढ़ाई की है , और 1998 से खाना पीना छोड़ दिया है , मुझ पर किसी तरह का कोई दवाब नही है मेरा कुछ भी खाने का दिल नही करता इसलिए खाना खाना मैंने अपनी मर्जी से छोड़ा है ‘’.
पिली बाई के पिता रति राम का कहना है कि, पिली पटना मे अपनी पढाई कर रही थी तभी उसने खाना पीना छोड़ दिया था , 1995 में उन्होंने पिली बाई की शादी करा दी कि शायद उसमे कुछ सुधार देखने को मिले , पर उनका ऐसा सोचना भी गलत साबित हुआ . शादी सिर्फ नाम की ही शादी थी .पिली बस एक दिन के लिए अपनी ससुराल गई थी . रतिराम की माने तो ससुराल से आने के बाद पिली बाई की हालत पहले से भी खराब हो गई थी और वह सिर्फ एक प्याली चाय पीने लगी , पिली को ठीक करने के लिए उसकी झाड फूंक भी कराई गई , डॉ. को भी दिखाया गया पर कोई फायदा नही हुआ , पिली के पिता ने आगे कहा कि अब वे अपनी नौकरी से भी अवकाश प्राप्त कर चुके हैं , कही से कोई भी सहायता नही मिल रही है ऐसे में वो पिली को शहर के बड़े चिक्तिसकों के पास लेजाने मे असमर्थ हैं . परिजनों की माने तो उन्होंने पिली को खिलाने पिलाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसने कुछ भी नही खाया .