क्या उड़ान के दौरान वेब सर्फिंग कर सकेंगे?
Posted On August 27, 2016
0
इंटरनेट के बिना आजकल कुछ भी मुमकिन नही है , हर व्यक्ति इंटरनेट का आदी हो चुका है ,ऐसे मे कुछ घंटे भी इंटरनेट के बिना बिताना किसी के लिए भी संभव नही है , इसी समस्या को देखते हुए प्रधान मंत्री ने हवाई जहाज में उड़ान के दौरान इंटर नेट की सुविधा देने का एलान किया था .
सरकार के इस फैसले को लेकर बड़ी विमान कम्पनियाँ तो उत्साहित है लेकिन इकोनोमी विमान कम्पनियां उलझन में हैं, क्योंकि सस्ती सेवाए मुहैया कराने वाली विमान कम्पनियां इसके खर्च का बोझ सहन करने मे असमर्थ महसूस कर रही हैं . इसीलिए छोटी कम्पनियों ने इसमे कोई रूचि जाहिर नही की है .

एयर क्राफ्ट मे वाई फाई सेवा प्रदान कराने के लिए तकनीकी नियमों का का हवाला देते हुए इंडिगो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस योजना की व्यवहारिकता पर सवाल उठाया है , इंडिगो के अधिकारी ने कहा ‘’ अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मुझे नही लगता है दो से तीन घंटे की उड़ान के लिए इस तरह की सुविधा देने के लिए इतना व्यय करना बुद्धिमानी होगी .’’

स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा ‘’ सस्ते एयर लाइन के माहौल में इस अतिरिक्त लागत का असर टिकट के दाम पर पड़ेगा , इस पहलू पर भी ध्यान देने की जरुरत है ‘’. सरकार ने बेहतर पहल की है लेकिन इस उद्योग के विचार से देखें तो हकीकत कुछ अलग ही नज़र आती है .


