कैसे कर लेते है मोदी 18 घंटे काम ?
Posted On January 18, 2025
0
626 Views
7 आज प्रधानमंत्री अपना 67 जन्मदिन मना रहे हैं , आयु के इस मुकाम पर भी वो अपने को इतना फिट और चुस्त कैसे रखतें हैं , क्या योग है उनके स्वास्थ्य का राज या कुछ और ?
मोदी जी प्रतिदिन 16 से 18 घंटे लगातार काम करते हैं, वो भी देश विदेश की यात्राओं के साथ . मोदी जी रात दिन काम करते है. आखिर उनमे इतनी एनर्जी कहा से आती हैं . योगा तो उनके दैनिक दिनचर्या में शामिल है, लेकिन वो इसके साथ हिमाचल प्रदेश में उगने वाली एक विशेष प्रकार की मशरूम का सेवन भी करते हैं जो उनके अन्दर ऊर्जा का संचार करती है . इस मशरूम की कीमत लगभग 30,000 रूपये प्रति किलोग्राम है .
नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में हिमाचल प्रदेश के प्रभारी थे , तब से वो इस मशरूम का सेवन करते आ रहे हैं .
गुजरात में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद, एक बार उन्होंने पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बात चीत में कहा था कि ‘ मेरी अच्छी सेहत का राज हिमाचल प्रदेश की विशेष जाति की यह मशरूम है . यह अनेक लाभकारी गुणों से भरपूर है .’’