कुछ प्राणी ऐसे भी …
Posted On January 18, 2025
0
211 Views
1 लम्बी उम्र का आशीर्वाद हम जिंदगी पाते ही पाने लगते है , मनुष्य की औसत आयु लगभग 60 से 70 वर्ष तक की होती है , लेकिन कुछ जीव ऐसे है जो बगैर किसी आशीर्वाद के 200 से 500 साल तक जीवित रहते हैं . इनमे से एक शार्क है जिसकी जवानी ही सवा सौ साल बाद आती है .
ग्रीनलैंड शार्क
हाल ही मे नॉर्थ अटलांटिक के गहरे समुद्र मे 272 साल की शार्क मिली है . वैज्ञानिको का दावा है कि ये 500 से भी ज्यादा सालों तक जिन्दा रहती है . आँखों मे कीड़ा लगने से अंधी हो जाती है और सूंघकर शिकार करती है और इस तरह अपने भोजन की व्यवस्था करती है .