कुछ प्राणी ऐसे भी …
Posted On August 13, 2016
0
लम्बी उम्र का आशीर्वाद हम जिंदगी पाते ही पाने लगते है , मनुष्य की औसत आयु लगभग 60 से 70 वर्ष तक की होती है , लेकिन कुछ जीव ऐसे है जो बगैर किसी आशीर्वाद के 200 से 500 साल तक जीवित रहते हैं . इनमे से एक शार्क है जिसकी जवानी ही सवा सौ साल बाद आती है .
ग्रीनलैंड शार्क
हाल ही मे नॉर्थ अटलांटिक के गहरे समुद्र मे 272 साल की शार्क मिली है . वैज्ञानिको का दावा है कि ये 500 से भी ज्यादा सालों तक जिन्दा रहती है . आँखों मे कीड़ा लगने से अंधी हो जाती है और सूंघकर शिकार करती है और इस तरह अपने भोजन की व्यवस्था करती है .

मिंग घोंघा
चीन के गहरे समुद्र मे मिले मिंग घोंघे की मौत 507 साल की उम्र मे वैज्ञानिको की एक चूक से हुई . वर्ष 2006 मे वैज्ञानिको ने इसे समुद्र से निकाल कर शोध के लिए जानेवाले घोंघों के साथ फ्रीज़र मे रख दिया था . जो इसकी मौत की वज़ह बना .

एडविटा कछुआ
सन 1750 मे जन्मा यह कछुआ ईस्ट इंडिया कंपनी के रॉबर्ट क्लाईव के बैरक पुर वाले बंगलें मे रहता था . बाद मे इसे कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर को दे दिया गया . मार्च 2006 मे 266 वर्ष की उम्र मे इसकी मौत हुई .

बोहेड व्हेल
वर्ष 2007 मे सबसे उम्र दराज़ बोहेड व्हेल की मौत 130 वर्ष की उम्र मे हुई . एस्किमो लोगों ने इसे बर्फ से बरामद किया . इसके गले मे इंग्लैंड मे सन 1880 मे बनी कोई चीज फंसी रह गई थी जिससे वैज्ञानिकों ने इसकी उम्र का अंदाजा लगाया कि ये कम से कम 200 साल जीती है .


