कुछ अनसुनी अनोखी बातें जो आपको कर देंगी हैरान
Posted On January 18, 2025
0
176 Views
0 - इंसान का जगता हुआ दिमाग 1 दिन में इतनी एनर्जी प्रोडूस करता है कि 24 घंटे एक 40 वॉट का बल्ब जलाया जा सकता हैं.
- कोई भी इंसान अपनी स्वयं की साँस रोक के नहीं मर सकता.
- यदि इंसान ज़रुरत से ज्यादा टेंशन लेता है तो कुछ समय के लिए दिमाग बंद हो जाता हैं.
- जब लोगों को सामने वाले की बात समझ नहीं आती तो लगभग 92% सिर्फ हंस देते हैं.
- यदि चोट पर चीनी लगाई जाए तो दर्द कम हो जाता हैं.
- रात को सोते समय यदि आप जुराब पहन के सोए तो आपकी बीच में आंख न के बराबर ही खुलेगी.
- देखा गया है की परेशान रहने वाला व्यक्ति ज्यादा पैसा खर्चा करता है, खुश रहने वाले व्यक्ति के बजाए.
- करीबन 85% लोग वह सोचते हुए सोते हैं जो उन्होंने अपनी जिंदगी में हासिल करना होता हैं.
- हमारा दिमाग सपने में पढ़ नहीं सकता क्योंकि पढना और सपने लेना दोनों अलग-अलग क्रिया का भाग हैं.
- हमारे शरीर में इतना लोहा मौजूद होता है कि 1 इंच लम्बी कील बनाई जा सकती हैं.
- कंगारू एक ऐसा जानवर है जो उल्टा नहीं चल सकता.
- हाथी एक ऐसा जानवर है जो कूद नहीं सकता.
- हमारे शरीर की सबसे मजबूत मासपेशी जीभ होती हैं.
- समुन्द्र के केकड़े का दिल उसके सर में होता हैं.
- जब भी आप सपना देख के उठेंगे तो यह कभी भी याद नहीं होगा की आपका सपना शुरू कहाँ से हुआ था.
- शहद एक ऐसी खाने वालि चीज़ है जो हजारों साल तक ख़राब नहीं होती.
- हमारी धडकन 1 सेकंड के लिए रुक जाती है जब भी हम छीकते हैं.
- इंसान खुद से कोई भी चेहरा नहीं बना सकता या तो वह चेहरा उसने ख्वाब में देखा होगा या सफ़र के दौरान.
- चीटी कभी भी नहीं सोती, हर वक़्त कार्य करती रहती हैं.
- दुनिया में कुछ ऐसे कीड़े है जो भोजन न मिलने पर स्वंय को खा जाते हैं.
- 1 गिलहरी केवल 9 की उम्र तक जीती हैं.
- गिलहरी का 1 दांत हमेशा बढ़ा होता हैं.
- हमारे करीब 200 बाल रोज़ाना झड़ते हैं.
- ऊँट के दूध की दही नहीं बनाई जा सकती.
- मनुष्य के फिंगर प्रिंट के साथ जीभ के निशान भी अलग होते हैं.
- इंसान के दिमाग में करीब 80% पानी होता हैं.
- रुपए कागज़ की बजाए कपास से बनते हैं.
- लड़की की शर्ट के बटन बाई ओर होते जबकि लड़कों के बटन दाई ओर होते हैं.
- इंसान का खून 21 दिन तक स्टोर करके रखा जा सकता हैं.
- हमारे शरीर में दांतों के उपर वाले जबड़े को सबसे मजबूत भाग माना जाता हैं.
- दिमाग से बड़ी शुतुरमुर्ग की आंखे होती हैं.
- माचिस से पहले लाइटर का अविष्कार हो चूका था.
- 25 हज़ार से भी अधिक हँसों के शरीर पर पंख होते है.
- सूरज के तापमान के बराबर धरती के अंदर का तापमान भी होता हैं.
- पसीने में किसी भी तरह की गंध मौजूद नहीं होती, यह गंध शरीर में मौजूद बैक्टीरिया की होती हैं.
- घोड़ा एक ऐसा जानवर है जो खड़े-खड़े सो सकता है, क्योंकि उसके पांव बहुत मजबूत होते हैं.
- भारतीय आर्मी की भर्ती के लिए किसी भी तरह का आरक्षण नहीं होता.