कश्मीर के मौजूदा हालात! कौन है जिम्मेदार ?
Posted On August 17, 2016
0
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने आज जो कश्मीर के हालात है उसके लिए काँग्रेस सरकार से लेकर मौजूदा सरकार तक को जिम्मेदार ठाहराया है . स्वतंत्रता दिवस पर सी.एम्. के रूप मे अपने पहले भाषण पर महबूबा ने कहा जम्मू कश्मीर के लोग बुरे नही हैं और ना ही भारत बुरा है . लेकिन आज जिस तरह के हालात है उनकी नीव तो लगभग 31 साल पहले ही डल गई थी . शायद लोगों को याद हो पहले इंडिया पाकिस्तान के क्रिकेट मैच श्रीनगर मे हुआ करते थे , लेकिन किसी इंडियन खिलाडी के छक्के पर अगर लोगों ने उसका उत्साह वर्धन किया तो मैदान मे बैठे हुए अन्य दर्शकों ने उस प्रशंसक की पिटाई कर डाली .

लोग डर की वज़ह से विरोध भी नही कर पाते थे . इस समस्या का कोई हल निकालने के बजाय श्रीनगर मे क्रिकेट मैच ही बंद करा दिए गए . उसी समय वहां रहने वाले पाकिस्तान समर्थक रातों को सड़कों पर निकलते थे और हर मुस्लिम परिवार से उनका एक बेटा अपनी टीम मे शामिल करने को कहते थे अगर कोई इस बात का विरोध करता था तो उनसे अभद्र भाषा और मार – पीट करते थे , पढ़े लिखे कई मुस्लिम परिवारों ने इस डर की वज़ह से अपने बेटों को जम्मू कश्मीर से दूर पढने या किसी रिश्तेदार के यहाँ रहने को भेज दिया था , खौफ इतना था कि वो परिवार अपने बच्चों को कश्मीर आने से मना करते थे और उनसे मिलने के लिए खुद उनके पास जाया करते थे.


