कश्मीर के मौजूदा हालात! कौन है जिम्मेदार ?
Posted On January 18, 2025
0
234 Views
0 जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने आज जो कश्मीर के हालात है उसके लिए काँग्रेस सरकार से लेकर मौजूदा सरकार तक को जिम्मेदार ठाहराया है . स्वतंत्रता दिवस पर सी.एम्. के रूप मे अपने पहले भाषण पर महबूबा ने कहा जम्मू कश्मीर के लोग बुरे नही हैं और ना ही भारत बुरा है . लेकिन आज जिस तरह के हालात है उनकी नीव तो लगभग 31 साल पहले ही डल गई थी . शायद लोगों को याद हो पहले इंडिया पाकिस्तान के क्रिकेट मैच श्रीनगर मे हुआ करते थे , लेकिन किसी इंडियन खिलाडी के छक्के पर अगर लोगों ने उसका उत्साह वर्धन किया तो मैदान मे बैठे हुए अन्य दर्शकों ने उस प्रशंसक की पिटाई कर डाली .