करना पड़ेगा 2017 तक इंतज़ार……
जिस फिल्म का नाम लोगों की जुबां पर हमेशा रहता है ,वो है बाहुबली पार्ट 2 .लोगों के लिए इसका इंतज़ार जल्दी ही ख़त्म होने वाला है , आपको बता दे कि पिछले साल रिलीज हुई एपिक फैंटेसी फिल्म ‘’बाहुबली’’ को दुनिया भर मे पसंद किया गया .
शानदार स्पेशल इफेक्ट्स वाली इस फिल्म के सामने होलीवुड की फिल्मे भी फीकी लग रहीं थीं . लेकिन जब से बाहुबली रिलीज हुई है , फैन्स ये पूछने से खुद को रोक नही पा रहे है कि ‘’ कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ‘’. इस फिल्म के डायरेक्टर राजमौली इस सवाल का जवाब लेकर 28 अप्रैल 2017 को आ रहे हैं . कारण जौहर ने ट्वीट करके बाहुबली की रिलीज डेट बताई है , बता दे कि बाहुबली के हिंदी वर्जन के वितरण के राइट्स को धर्माँ प्रोडक्शन ने खरीदा था .
बाहुबली द कन्क्लूजन के राइट्स के राइट्स भी धर्मा प्रोड्क्शन के पास हैं . रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के क्लाईमैक्स के सीन मे 30 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं .
सूत्रों के मुताबिक क्लाईमैक्स मे डेढ़ घंटे का बैटल सीक्वेंस दिखाया गया है , यह पहले पार्ट के सीक्वेंस से भी ज्यादा ग्रैंड होगा . इस फिल्म मे प्रभास , तमन्ना भाटिया , राणा दागुबाटी , और अनुष्का शेट्टी नज़र आयेंगें ..