कंपनी के कर्मचारी अचानक हुए मालामाल. जानिये ऐसा क्या हुआ ?
Posted On January 18, 2025
0
605 Views
0 पेमेंट प्लेटफार्म सिट्रस पे के 15 कर्मचारियों पर पैसे की बारिश होने वाली हैं, ये वाक्य कुछ ऐसा ही है जैसे किसी लौटरी का लगना. कंपनी के इन कर्मचारियों को 1-1 करोड़ रूपये मिलने वाले हैं .वहीँ एक ऑफिस बॉय को 50 लाख रूपये मिलेंगे . आखिर कंपनी की अपने कर्मचारियों पर इतनी मेहरबानी क्यों है ?
तो मामला कुछ इस तरह से है कि, सिट्रस पे को इसकी बड़ी प्रतिद्वंदी कंपनी ’’ पे यू ‘’ ने करीब 860 करोड़ रूपये में खरीद लिया है . भारत के फाइनेंशल टेक्नोलोजी सेक्टर में होने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है . कंपनी के बिकने के बाद करीब 43 करोड़ रूपये एम्प्लाई स्टोक ऑप्शन प्लान [ ESOP ] के तौर पर बांटे जायेंगे . करीब 15 एम्प्लाई जिनके पास कंपनी का स्टोक था ,उनको इस डील के बाद स्टोक की एवज़ में 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे .