ऐसी जगह जहाँ सूरज ढलते ही घरों मे दुबक जाते है लोग….
राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर के बाला जी से सटे उदयपुरा गाँव के ग्रामीण अन्धविश्वास के चलते लगभग 8 महीने से भूत प्रेतों का साया मानते हुए गाँव मे करीब 80 लोग अकाल मृत्यु की गोद मे समा चुके हैं . लोगों मे इस कदर भय समाया है कि दिन ढलते ही लोग घरों मे दुबक जाते हैं . और को उखड़ी उखड़ी नींद मे सोते हैं तो अनेक लोग रात मे अजीब अजीब सी आवाजें सुनने का दावा करते हैं .
इसके समाधान के लिए गाँव के सैकड़ों लोग एक हफ्ते से मेहंदीपुर बाला जी की गायत्री ध्यान संस्थान के एक गुरूजी के पास पहुँच रहे हैं .ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त संस्थान के गुरूजी ने गाँव के शमसान मे 7-8 महीने पहले एक महिला को भूत प्रेतों से छुटकारा दिलाने के लिए तंत्र मंत्र किया था ऐसे मे गाँव वालों ने इस पर एतराज किया और इस तरह से तंत्र मंत्र का अनुष्ठान अधुरा रह गया , जिसके चलते गाँव की मरघट जाग उठी है,और इसकी वज़ह से निरंतर मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है . अब ग्रामीण इन्ही गुरूजी से समाधान निकालने की गुजारिश कर रहे हैं .
ETV ने इस मामले मे जांच पड़ताल करनी आरम्भ की तो ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 8 महीनों मे लगभग 80 लोगों की अकाल मौतें हो चुकी हैं . उन्होंने बताया कि मौत भी इस तरह से होती है की रोगी को अस्पताल तक ले जाने का भी समय नही होता , गाँव मे कब किसकी मौत हो जाए कुछ कहा नही जा सकता , इसी के चलते लोगों की नींद चैन सब कुछ हराम हो गया है . हालात इस तरह के बन गये हैं कि अन्धविश्वासी ग्रामीणों के साथ साथ पड़े लिखे लोग भी कुछ इसी तरह से सोचने लगे हैं . उधर गायत्री ध्यान संस्थान के गुरूजी का कहना है की लोगों ने फालतू का वहम पाला हुआ है. स्थानीय पुलिस को भी गाँव वालों की हरकतों का पता है लेकिन पुलिस वालों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया ..
स्थिति अभी पूरी तरह से स्पष्ट नही है , लोगों की अलग अलग धारणा है .