एक सनसनीखेज़ आरोप. क्या खत्म हो जायेगी ट्रम्प की दावेदारी ?
Posted On August 13, 2016
0
अमरीकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने उन दावों को ख़ारिज किया है , जिसके मुताबिक उन्होंने एक महिला से उस समय रेप किया जब वो नाबालिग थी और उसकी उम्र महज़ 13 वर्ष की थी.
ब्रिटिश बेबसाईट मिरर के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रम्प पर आरोप है कि , उन्होंने बाल यौनाचार के मामले मे सजायाफ्ता कारोबारी जेफ्री एप्स्टीन के साथ मिलकर नाबालिग लड़की का रेप किया . इस दावे की वज़ह से ट्रम्प की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर खतरा मंडराने लगा है . फिलहाल वो रिपब्लिकन कैंडिडेट बनने की दौड़ मे सबसे आगे हैं .

पीड़ित महिला ने कैलिफोर्निया के सेन्ट्रल डिस्ट्रिक कोर्ट मे मगलवार को अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए 1000 मिलियन डॉलर का दावा किया है . पीडिता ने आरोप लगाया है कि उसे पैसे और मॉडलिंग कैरियर का लालच देकर न्यूयार्क स्थित अरबपति जेफरी एप्स्टीन के घर पर होने वाली नाबालिगों की सेक्स पार्टियों मे शामिल होने को कहा गया , इन पार्टियों मे ट्रम्प भी होते थे , पीडिता का दावा है कि उसे 69 साल के ट्रम्प के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया गया .
पीड़ित महिला के मुताबिक ये घटनाएं जून से सितम्बर 1994 के बीच की हैं उस वक़्त उसकी उम्र महज़ 13 वर्ष की थी , उसके कहे अनुसार उसे कई बार ट्रम्प के साथ संबंध बनाने पड़े . पीडिता के अनुसार ट्रम्प और एप्स्टीन ने यह भी धमकी दी थी कि अगर इस मामले मे मुंह खोला तो उसे व उसके परिवार को मौत के घाट उतार दिया जायेगा .

उधर ट्रम्प का कहना है कि ‘’ ये आरोप न केवल झूठे हैं बल्कि मीडिया का धयान खींचने के लिए भी लगाए गए हैं ‘’ ट्रम्प के मुताबिक ये आरोप राजनीतिक तौर पर प्रेरित लगते हैं . वही एप्स्टीन की तरफ से इस मामले मे कोई सफाई नही आई है .



