एक शख्स ने किया मौत के बाद भी जिन्दा रहने का इंतजाम….
Posted On August 19, 2016
0
आजकल के युवाओं की सोच बहुत ही अनोखी होती जा रही है , कोई गहरे पानी के अन्दर जाकर शादी रचाता है, तो कोई ऊंचे आसमान मे जाकर शादी करता है, कोई व्हेल के तीखे दांतों के पास सेल्फी लेता है तो कोई मगरमच्छ के जबड़ों के बीच. दिग्गज संगीतकार प्रिंस और डेविड बौवी की इस साल हुई मौत से आहत जस्टिन बीवर अपने अंतिम संस्कार की योजना बना रहें हैं . ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी मे इन दोनों महान संगीतकारों को भावभीनी श्रधांजलि भी दे गई थी .

डेली ‘’ मिरर ‘’ की खबर के अनुसार ‘’ लव योर सेल्फ ‘’[ देश विदेश के युवाओं मे बहुत ही लोकप्रिय ] जैसा गीत देने वाले 22 साल के जस्टिन बीवर अपनी मौत से पहले ही अपनी अंतिम संस्कार का सारा इंतजाम कर चुकें हैं , इसके अलावा उन्होंने इसके लिए एक 3डी होलोग्राम की भी योजना बनाई है , ताकि दुनिया से उनके जाने के बाद भी उनका संगीत एक अदभुत तरीके से बना रहे .


