आजकल के युवाओं की सोच बहुत ही अनोखी होती जा रही है , कोई गहरे पानी के अन्दर जाकर शादी रचाता है, तो कोई ऊंचे आसमान मे जाकर शादी करता है, कोई व्हेल के तीखे दांतों के पास सेल्फी लेता है तो कोई मगरमच्छ के जबड़ों के बीच. दिग्गज संगीतकार प्रिंस और डेविड बौवी की इस साल हुई मौत से आहत जस्टिन बीवर अपने अंतिम संस्कार की योजना बना रहें हैं . ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी मे इन दोनों महान संगीतकारों को भावभीनी श्रधांजलि भी दे गई थी .
डेली ‘’ मिरर ‘’ की खबर के अनुसार ‘’ लव योर सेल्फ ‘’[ देश विदेश के युवाओं मे बहुत ही लोकप्रिय ] जैसा गीत देने वाले 22 साल के जस्टिन बीवर अपनी मौत से पहले ही अपनी अंतिम संस्कार का सारा इंतजाम कर चुकें हैं , इसके अलावा उन्होंने इसके लिए एक 3डी होलोग्राम की भी योजना बनाई है , ताकि दुनिया से उनके जाने के बाद भी उनका संगीत एक अदभुत तरीके से बना रहे .
एक विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक संगीत की दुनिया मे अपना नाम जीवित रखने की खातिर एक बेहतर तरीके की तलाश मे जस्टिन बीवर ने अपनी मौत से पहले ही खुद को श्रधांजलि देने की योजना बनाई है ताकि उनकी मौत के बाद भी 3डी तस्वीरों के जरिए उनकी प्रस्तुति देखी जा सके , और वह इसके लिए एक सौदा करने को भी तैयार हैं , जब भी उनका कोई अनुबंध हस्ताक्षरित होता है वो तभी औपचारिक रूप से इसकी घोषणा कर देंगे.
Anup Vats is an MBA graduate who has worked in several companies, starting off his career by working in the departments of Purchasing and Controlling. His hobbies include Languages (English, Spanish, French, Russian), Travel, Sport (Tennis, Soccer Ice hockey) and Interests incorporate Writing articles, teaching Business English.