एक शख्स जो पल में बन गया करोड़पति….
Posted On November 22, 2024
0
386 Views
1 ये कहानी देश मे फैले भ्रष्टाचार को बयान करती है . हुआ कुछ यूँ कि, महाराष्ट्र मे रहने वाले बब्बन निकम एक छोटे से ढाबे मे काम करतें है, उनकी आयु 73 वर्ष की है. उनकी महीने की कुल आमदनी मात्र 5000 रूपये की है . वो इस वक़्त अपनी गिरफ्तारी को लेकर बहुत चिंताजनक दिखाई दे रहें है . वो अपने शब्दों मे कहतें हैं कि’’ मै 20 साल पहले एक बार मुंबई गया था ,मुझे कुछ नही मालूम कि मेरे साथ ये क्या हो रहा है ?
दरअसल बब्बन उन कई बलि के बकरों मे से एक है जिनकी पहचान को चुरा कर 2,232 करोड़ रूपये के हवाला घोटाले को अंजाम दिया गया . आम लोगों की पहचान को चुरा कर उनके नाम से दक्षिण मुंबई के कुछ सरकारी और निजी बैंकों मे खाते खोले गए, और उन खातों की मार्फ़त करोड़ों रूपये विदेश भेजे गए.
बब्बन 12 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद 5 हज़ार रूपये प्रति महीने कमाते हैं . लेकिन उन्हें फाइनटच इम्पेक्स नाम की कंपनी का संयुक्त मालिक दिखाया गया है . पिछले कुछ महीनों मे एक राष्ट्रीय कृत बैंक की ओपेरा हाउस शाखा मे कंपनी के खाते से 167 करोड़ रूपये दुबई भेजे गए . बैंक दस्तावेजों के मुताबिक कंपनी का दूसरा मालिक बब्बन का बेटा राजेन्द्र है , जिसे 6 महीने पहले ही एक ढाबे पर मुश्किल से काम मिला है .
वाकापाड़ा गाँव मे किराए के एक छोटे से कमरे मे रहने को मजबूर बब्बन कहते हैं, आप हमारे घर मे किसी भी दिन 100 रूपये से ज्यादा नही पाओगे , कभी कभी तो अचानक जरुरत पड़ने पर हमें पड़ोसियों औए रिश्तेदारों से 500 रूपये तक उधार लेने पडतें हैं .बब्बन के बेटे राजेन्द्र ने अपनी बेटी की शादी करने के लिए अपना मकान बेच दिया था, जिसके बाद उनका परिवार पिछले महीने किराये के कमरे मे शिफ्ट हुआ है . बब्बन यहाँ अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं , जबकि बब्बन का दूसरा बेटा नासिक मे दिहाड़ी मजदूर है .