एक प्लेट चावल के लिए करना पड़ा अपने शरीर का सौदा …
अक्षता को बहुत भूख लगी थी तो उस भूख को मिटाने के लिए उसे 5 लोगों के साथ सोना पड़ा , जिसके बाद उसे भरपेट खाना मिल पाया .कर्णाटक के हावेरी मे जिला ट्रांसजेंडर की अध्यक्ष ने अपनी परेशानियां बताते हुए डी.सी. को एक ज्ञापन सौंपा है , अक्षता न ज्ञापन मे उनके साथ होने वाली आये दिन की परेशानियों का जिक्र करते हुए समाधान की मांग की है .
अक्षता द्वारा दिए गए ज्ञापन मे ही इस घटना का जिक्र है , वो लिखती है कि , ‘’एक बार वो बेंगलूरु गई थी , जहाँ पर उसके पास पैसे नही थे लेकिन उसे बहुत भूख लगी थी, तब वह एक होटल मे गई और उसने एक प्लेट चावल की मांग की , लेकिन होटल वालों ने बिना पैसे के चावल देने से इनकार कर दिया , और कहा कि अगर वो खाना, खाना चाहती है तो उसे होटल कर्मियों के साथ सेक्स करना होगा .अक्षता को बहुत भूख लगी थी , उसे उस भूख को मिटाने के लिए होटल कर्मियों के साथ सोना पड़ा . उसके बाद उसे भरपेट खाना दिया गया .
सोच कर बहुत शर्म आती है की जिस देश एक प्लेट चावल के लिए किसी को इस स्थिति से गुजरना पड़े, उस देश के राजनेता क्या तरक्की , क्या इंसानियत , क्या हमदर्दी और क्या विकास की बातें करते अच्छे लगतें हैं ? ये सिर्फ अक्षता की कहानी नही है हर शहर गाँव मे किसी न किसी को ऐसी स्थिति से गुजरना पड़ता है . बहुत कडवी वास्विकता है जिसे हम चाह कर भी स्वीकार नही कर पाते .