एक पेड़ जिसे लोग लिखते हैं ख़त और पाते है जवाब….
Posted On January 18, 2025
0
411 Views
0 एक पेड़ ऐसा भी है, जिससे लोग अपने दिल की बात करते हैं . इस पेड़ को लोग ख़त लिखते हैं और लोगो का ये मानना भी है कि, यह पेड़ लोगों के खतों का जवाब भी देता है . ये पेड़ 150 साल से लेकर 200 साल पुराना माना जाता था . 2015 के आखिर में इस पेड़ की मौत हो गई. इस पेड़ को लोग पुष्टविंड के नाम से भी जानते है . ये पेड़ जर्मनी में है जिसे आप ख़त लिख सकतें है , जिससे अपने दिल की बात कह सकतें हैं. पहले पुष्टविंड लोगो के खतों का जवाब देता था, लेकिन अब इसकी मौत के बाद अब इसका काम इरोना ने संभाल लिया है.
जर्मनी के डूसेल पार्क में खड़ा ये पेड़ 200 साल पुराना माना जाता रहा है .1998 में इस पेड़ को नेचुरल मोन्यूमेंट का दर्जा मिला था . इस पेड़ की जान पर कई बार बन आई थी लेकिन लोग इसे हमेशा बचाते रहे . सेकंड वर्ल्डवार में भी इस पर कई बार हमले हुए . एक बार तो आग लग गई थी और फिर जब शहर में नई बस्तियां बसने लगी, तो उस वक़्त इसे काटने की बात भी उठी, लेकिन लोगों ने ऐसा नही होने दिया . पुष्टविंड को हर तरह की चिठ्ठीयां आती हैं. कोई इसे लव् लैटर लिखता है तो कोई अपने दुःख दर्द लिख भेजता है . कई बार तो लोग इधर उधर की बातें ही लिख भेजते थे .