एक नाई जो रोल्स रॉयल्स से आता है बाल काटने …
Posted On January 18, 2025
0
1 Views
6 क्या आपको यकीन होगा कि कोई व्यक्ति रोल्स रॉयल्स जैसी मंहगी गाड़ियों से लोगों के बात काटने अपने सैलून जाता हो, और बाल काटने के फीस मात्र 100 रूपये ही लेता हो .लेकिन ये सच है ….आइये मिलते हैं एक ऐसे ही शक्स से जो अपनी मेहनत के बलबूते से अरबपति बना, लेकिन इसके बावजूद उसने अपने पहले और पारिवारिक पेशे को आज तक नही छोड़ा .
ये हैं रमेश बाबू , जिनकी हेयर सैलून की दूकान बेंगुलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बिलकुल करीब ही है. जब आप उन्हें रोल्स रॉयल्स से उतरते देखेंगे तो आपको उनमे एक बहुत बड़े रईस की छवि नज़र आएगी , पर जब आप उनसे मिलेंगे तो आपको एहसास होगा कि कोई भी व्यक्ति अपने पैसे से नही बल्कि अपने व्यवहार से अमीर होता है .
रमेश बाबू कहतें हैं ‘’ मेरे परिवार की आय का मुख्य साधन हमारा सैलून था ,पिता जी सैलून में ही काम किया करते थे , लेकिन जब पिता जी का निधन हुआ था उस समय मै सिर्फ 7 साल का था . मेरा हमेशा से ही सपना था कि मै अपने और अपने परिवार के लिए एक अच्छी कार खरीदूं . इसके बाद उन्होंने अपने सैलून में अपनी मेहनत जारी रखी .
कई सालों की लगातार मेहनत के बाद 1993 में उन्होंने एक मारुति वैन खरीदी और 1994 से उन्होंने कार को किराए पर देने का काम शुरू कर दिया . धीरे – धीरे यह व्यवसाय बढ़ता ही गया और आज उनकी किराए पर कार देने वाली खुद की एक कंपनी है , जिसमे लगभग 200 कारें शामिल हैं . इसके अतिरिक्त उनके पास मर्सिडीज , बीएमडब्लू जैसी नामचीन कम्पनियों की कारें भी मौजूद हैं . जिस रोल्स रॉयल्स कार में वो सैलून आते है उस कार की कीमत 3 करोड़ से भी ज्यादा है .