एक कुआँ जो देता है उबलता पानी….
Posted On January 18, 2025
0
177 Views
0 जिस कुएं के पानी का इस्तेमाल स्थानीय लोग रोजमर्रा के कामों के लिए करते हो अचानक वही पानी उबलने लगे तो क्या हो ? ऐसा ही कुछ वाकया हुआ मेंगुलुरु के एक गाँव मे . लोगों के लिए ये आश्चर्य का विषय बना हुआ है कि, अचानक ऐसा यहाँ क्या हो गया जो इसका पानी इस तरह उबलने लगा .
मेंगुलुरु से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर फाल्गुनी नदी के किनारे बसे इस गाँव मे ये घटना घटी .यहाँ पर बने एक मंदिर के पीछे स्थित कुएं का पानी का तापमान अचानक ही उबलने के स्तर तक पहुँच गया . कुएं के पानी का इस्तेमाल यहाँ रहने वाले आस पास के लोग करते है .
ऐसे ही बीते सोमवार को जब मंदिर के पीछे रहने वाले लोग जब पानी भरने पहुंचें तो चौंक गए क्योंकि कुएं का पानी उस वक्त उबल रहा था . पानी का तापमान बहुत अधिक था उन्होंने जल्दी ही इसकी जानकारी गाँव के अन्य लोगों को दी . हर कोई कुएं के उस उबलते पानी को देख कर हैरान था . मामला काफी चर्चा मे आ गया जिसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत मे आ गया और प्रशासन ने उस पानी को जांच के लिए लैब मे भेजा .