एक ऐसा रेस्टोरेंट जहाँ हथकड़ी पहन कर खाते है खाना …
Posted On August 11, 2016
0
सहारनपुर के प्रियांक जो की एक मल्टीनेशनल कंपनी मे काम करते थे , उन्होंने अपने काम से अलग कुछ करने का सोचा और सहारनपुर मे ही बल्लूपुर चौक पर ‘’ प्रियांक द जेल ‘’ के नाम से एक रेस्तरां खोला . दुर्भाग्य से वो चल नही पाया और उसको बंद करना पड़ा .

लेकिन प्रियांक ने हार नही मानी और एक नये आईडिया के साथ उस रेस्तरां को दुबारा खोला . जिसे बिलकुल जेल जैसा लुक दिया गया है , इसमे बैरक बनी हुई है और बैरकों को नंबर दिए गए हैं . जेलर की यूनिफार्म पहन कर वेटर खाना परोस रहें हैं . वह भी सलाखों के पीछे से . अपने आप मे ये अनोखा रेस्टोरेंट दो महीने मे ही युवाओं का पसंदीदा रेस्तरां बन गया है .


