एक ऐसा मंदिर जहाँ भगवान की नहीं होती है पूजा….
Posted On January 18, 2025
0
693 Views
2 हिन्दू धर्म में यूँ तो 33 करोड़ देवी देवता का जिक्र होता है . लेकिन भारत के लोगों में इस कदर अंधविश्वास है कि ये किसी की भी पूजा अर्चना करवा दें , चाहे उसका कोई औचित्य हो भी या नही .ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में देखने को मिला है . झांसी की तहसील मऊरानी पुर में एक मंदिर ऐसा है, जहाँ रोज पूजा पाठ होता है और इन देवी की आरती भी होती है , आखिर कौन है ये देवी ?
ये देवी है कुतिया देवी यानी कि एक मादा कुत्ता ,जिसकी मूर्ति बनाकर गाँव के लोग एक देवी की तरह इसकी पूजा अर्चना करते हैं . इस मंदिर में एक पुजारी भी हैं जो विधि विधान से इसकी पूजा करते हैं जिनका नाम किशोरी लाल यादव है .
किशोरी लाल बताते हैं कि, देवी में हमारी आस्था तो पहले से ही थी, लेकिन मंदिर बन जाने के बाद पूजा पाठ का कर्म नियमित हो गया . उन्होंने कुतिया देवी की कहानी भी सुनाई. किशोरी लाल के अनुसार कुतिया देवी के बारे में प्रचलित है कि वो मऊ रानी तहसील के दो गाँवो रेवन और ककराहा के बीच रहती थी . एक दिन दोनों गाँवो में भोज का आयोजन हुआ . कुतिया देवी भागती हुई पहले रेवन पहुंची लेकिन वहां खाना पकने में अभी वक़्त था, तो वह भागती हुई ककराहा पहुंची लेकिन वहां भी भोजन तैयार नही था .