इस लड़की को नही मिल रहा है कोई दूल्हा….
Posted On January 18, 2025
0
345 Views
0 हांगकांग के एक अरबपति पिता को अपनी बेटी के लिए एक भी दूल्हा नही मिल रहा है जो उससे शादी करने को तैयार हो , वह भी तब जब उसकी बेटी बहुत खूबसूरत हो . हांगकांग मे कई जगहों के मालिक और प्रोपर्टी डेवलेपर 77 वर्षीय सेसिल चाओ जे सुंग ने अपनी बेटी से शादी करने वाले को तकरीबन 1200 करोड़ रूपये देने का प्रस्ताव रखा है . सेसिल चाओ की बेटी का नाम है जिनि चाओ , जिसकी आयु 33 वर्ष है और वह समलैंगिक है .
दरअसल चीन के अरबपति बिजनेसमैन सेसिल चाओ ने 4 साल पहले अपनी बेटी की शादी करने की बात की थी, और कई लड़कों से भी मिलवाया था. लेकिन जिनी ने सभी लड़कों को मना कर दिया था . परेशान पिता ने जब इसकी वज़ह पूछी तो बेटी का जवाब सुनकर वो हैरान रह गये . बेटी ने कहा कि उसे लड़के नही बल्कि लड़कियां पसंद हैं और वह समलैंगिक है और एक रिलेशनशिप में भी है . यह बात जानकार पिता हैरानी मे पड गये.