इस झरने में छिपे है कई राज़. जानिए क्या ?
Posted On January 18, 2025
0
163 Views
0 पूरा संसार ही अजीबो गरीब चमत्कारों से भरा हुआ है . कई बार ऐसी अजीब सी घटनाएं देखने मे आती है कि एकदम से यकीन भी नही हो पाता कि ऐसा भी हो सकता है .
दुनिया के सबसे बड़े महाद्वीप अंटार्कटिका मे एक ऐसा वॉटरफाल है, जहाँ पानी नही बल्कि खून बहता है. हैरान हो गए ना ? यहाँ बहने वाला पानी खून की ही तरह गाढ़ा और लाल रंग का होता है . अंटार्कटिका के मैक मरडो घाटी मे स्थित वॉटरफाल से बहने वाले पानी का रंग खून जैसा है. इसी कारण इस वॉटरफाल को ब्लड कॉल के नाम से भी जाना जाता है .
सन 1911 मे अमेरीकी जीव विज्ञानी ग्रिफिथ टॉयलर ने इसकी खोज की थी . माना जाता है कि ग्रिफिथ टौयलर ने ही सबसे पहले इसे ढूंढा था . यह ब्लड कॉल वॉटरफाल पाँच मंजिला इमारत जितना ऊंचा है. इस वॉटरफाल से खून जैसे पानी बहने के कई कारण मशहूर हुए हैं .
सबसे पहले ये कि जीव वैज्ञानिकों के अनुसार ग्लेशियर के नीचे बहने वाली झील जम गई है और ग्लेशियर मे दरारें पड़ गई हैं , पानी मे मौजूद आयरन ऑक्साइड हवा के संपर्क मे आकर लाल रंग का हो जाता है और बहने वाला पानी खून की तरह दिखाई देने लगता है .