इस घर की खूबसूरती का कोई मोल नहीं….
Posted On November 24, 2024
0
269 Views
0 ये खूबसूरत घर अमेरिका के एरिजोना मे स्थित है. इस आलिशान घर का क्षेत्रफल 6010 स्क्येर फीट मे फैला हुआ है . इस घर एक बड़ा बगीचा और 5 बड़े – बड़े बेडरूम हैं . शाम की रौशनी मे ये सुन्दर घर जगमगा उठता है . इस घर मे 5 बड़े – बड़े बेडरूम हैं .
ये घर है दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी माइकल फ्लेप्स का . माइकल फ्लेप्स के घर मे स्वीमिंग पूल न हो ऐसा हो ही नही हो सकता . उनके घर मे एक स्वीमिंग पूल घर के अन्दर और एक घर के बाहर भी है . फ्लेप्स का जन्म 30 जून 1985 को बाल्टीमोर मेरिलैंड मे हुआ था .बचपन मे माइकल फ्लेप्स को डिफिटिस हाईपरएक्टिव डिसऑर्डर [ ADHD ] था . तैराकी उनकी ऊर्जा को केन्द्रित करने के तौर पर इस्तेमाल की गई थी . इस डिसऑर्डर मे बच्चे मे हर समय आवेग , लापरवाही ,और अस्थिरता का भाव रहता है .
जितने मैडल फ्लेप्स ने जीते हैं उन्हें देख कर ऐसा लगता है की किसी देश ने ओलम्पिक मे इतने मेडल जीतें हैं . फ्लेप्स की टीम ने इस रिओ ओलम्पिक मे पिछले 2 बार से चैम्पियन रहे फ़्रांस को 09.92 से हरा कर उनका वर्चस्व ख़त्म किया . इतने सारे ओलम्पिक मेडल जीतने के साथ माइकल जैसा खिलाड़ी बनना हरेक के बस की बात नही है. रिओ मे 5 गोल्ड मेडल और 23 वें मेडल जीतने के साथ ही उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी .