इस गाँव में जानवर हो या इंसान सब के सब हैं अंधे!
हमारी दुनिया में ऐसी कई सारी चीजें हैं जो बेहद ही अजीबो-गरीब है. लेकिन उनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं, जिसका कारण यह है कि उसपर लोगों का ध्यान नहीं होता है. आज हम ऐसे ही एक गाँव के बारे में बात करने वाले हैं. जहाँ के लोगों के साथ एकल अजीब बात है. वैसे तो दुनिया में कई सारे ऐसे गाँव हैं जहाँ कई तरह के लोग रहा करते हैं. हर गाँव की अपनी रीति-रिवाज और रहन सहन है. लेकिन इस दुनिया में एक ऐसा गाँव भी है जहाँ महिला पुरुष से लेकर पशु-पक्षी तक सभी अंधे हैं. यहाँ के पक्षी अपनी आँखों की रौशनी के कारण सही तरीके से उड़ भी नहीं पाते हैं. अंधे होने के कारण ये पेड़ से टकराकर जमीन पर गिर जाते हैं. इसके अलावा यहाँ रहने वाले इंसान भी किसी को देख नहीं पाते हैं.
इस गाँव का नाम है टिल्टेपक यहाँ जोपोटेक नाम की जाती के करीब 300 रेड इंडियन काफी समय से निवास करते हैं. यहाँ के लोग पैदा तो ठीक-ठाक होते हैं लेकिन जन्म के कुछ समय बाद ये अंधे हो जाते हैं. इन्हें दिखना बंद हो जाता है. ये लोग पत्थरों पर सोते हैं और खाने में सेम मक्का और मिर्च इत्यादि खाते हैं. 21वीं शताब्दी में भी इन लोग के पास लकड़ी के बने हुए औजार हैं जिससे वो अपना काम करते हैं.
टिल्टेपक गाँव की एक सड़क के किनारे करीब 70 झोपड़ियां है, इन झोपड़ियों में ये रेड इंडियंस रहते है. कमाल की बात यह है कि इनके घरों में खिड़कियां और दरवाजे नहीं है. क्योंकि इन्हें रोशनी की जरूरत नहीं पड़ती है. यहां के लोग अपने दिन की शुरूआत पशुओं-पक्षियों की आवाज से करते है. जानवरों के आवाज से इन्हें सुबह होने का पता लगता है. ये सारे लोग शाम के वक़्त एक जगह इकट्ठे होकर भोजन करते है. इसके बाद यह लोग मनोरंजन के लिए शराब पीकर और नाचते गाते हैं.
ये लोग अपने अंधे होने के पीछे यह कारण बताते हैं कि गाँव में एक लावजुएजा नाम का पेड़ है, जिसे देखकर यहाँ का कोई भी इंसान अँधा हो जाता है. मगर वास्तव में इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. क्योंकि इस गाँव में जाने वाले पर्यटक इस पेड़ को देखकर अंधे नहीं होते. यहाँ के लोगों के अंधे होने का कारण कुछ समय पहले वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है. वैज्ञानिकों के मुताबिक उनका कहना है ऐसा एक किटाणु के कारण होता है.
एक काली मक्खी के काटने पर यह किटाणु पूरे शरीर में फैल जाता है और इसके बाद आंखों की नसें काम करना बंद कर देती है और व्यक्ति जल्दी अंधा हो जाता है.