इन मनुष्यों के घर का रास्ता भूल गई मौत….
Posted On January 19, 2025
0
132 Views
0 ऐसा माना जाता है कि, चीनी और जापानी लोग आम लोगों के मुकाबले लम्बी आयु जीतें हैं . लेकिन ये बात भी पूर्णतया सत्य नही है .विश्व के कोने कोने से लम्बी आयु वाले मनुष्यों का पता चला है. लेकिन दस्तावेज के आभाव मे उनकी आयु की प्रमाणिकता साबित नही हो पायी है .
हाल ही मे इंडोनेशिया देश के मि. मबाह गोथो के बारे मे पता चला है, जिनकी आयु 145 वर्ष है . दस्तावेजों मे दर्ज रिकार्ड के अनुसार उनका जन्म 31 दिसंबर 1870 का है . गोथो का कहना है कि 1992 मे वह मृत्युप्राय हो चुके थे लेकिन अब वो उसके 24 साल बाद आज भी जिन्दा हैं . उनकी 4 पत्नी और बच्चें हैं . उन्ही के शब्दों मे ‘’ क्या आपको लगता है कि मै मरना चाहता हूँ ‘’ उनमे अभी भी जीवन की चाह बनी हुई है. हालाकि अब उनको अपने नित्य प्रतिदिन के काम करने मे तकलीफ होती है .
मि. गोथो के अलावा फ़्रांस देश के जेने काल्मेंट थी ,जिनकी आयु 122 मानी गई थी क्योंकि 122 वर्ष की उम्र मे उनका निधन हो गया था. जब उनका निधन हुआ तब भी वह मि. गोथो से 23 वर्ष छोटी थी . ऐसे ही नाइजीरिया के निवासी जिनका नाम जेम्स ओलोफिनटुयी था , उन्होंने क्लेम किया कि उनकी आयु 171 वर्ष है और इसी तरह एन्थिओपिया के धाकाबो एब्बा जिन्होंने 163 वर्ष के होने का दावा किया . लेकिन इन सभी पर कोई दस्तावेज ना होने के कारण इनकी आयु को सत्य नही माना गया .