आख़िर क्यों किया सिल्वर मेडल लेने से इंकार?
Posted On January 18, 2025
0
197 Views
0 बहुत हैरानी की बात है कि, जिन्हें इस रियो ओलम्पिक मे कांस्य पदक भी न मिला हो वो रजत पदक लेने से इंकार कर रहें हैं . लेकिन यह सच है और ये सच योगेश्वर की मानवीय संवेदना को दर्शाता है . हुआ कुछ यूँ कि 2012 के लन्दन ओलम्पिक की वो बाउट जब योगेश्वर को रूसी रेसलर बेसिक कुदुखोव ने 60 किलो वर्ग मे पटखनी दी थी .
उनके फाइनल मे पहुँचने से योगेश्वर को रेपेशाज मे मौका मिला और उन्होंने कांस्य पदक जीत लिया . इसके बाद 2013 मे एक कार हादसे मे 4 बार वर्ल्ड चैम्पियन और 2 बार ओलम्पिक मेडेलिस्ट कुदुखोव की मौत हो गई .