आसुस का नया लैपटॉप.कीमत जो उड़ा देगी आपकी नींद.
नए नए लैपटॉप खरीदने के इक्षुक भारतीय लोगो के लिए गुड न्यूज़ है. ताइवान की टेक कंपनी आसुस ने भारत में विश्व का पहला लिक्विड-कूल्ड लैपटॉप ‘रिपब्लिक ऑफ गेमर्स’ (आरओजी]जीएक्स700 लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 412,990 रुपये है.
असुस के अनुसार नई टेक्नोलॉजी और सुविधाओं से युक्त यह बेहतरीन मशीन डिटैचेबल आरओजी-हाइड्रो ओवर लॉकिंग कूलिंग माड्यूल है जिसका मतलब ये है की आप इसके कीबोर्ड ऑर मॉनिटर को अलग कर सकते हैं और ये लैपटॉप छठी पीढ़ी के इंटेल मोबाइल के-एसकेयू (स्काईलेक) प्रोसेसर द्वारा चलता है.
लैपटॉप की प्रमुख फीचर:
· इसकी हाइड्रो ओवरलॉकिंग टेक्नोलॉजी केवल इसकी ठंडी रहने की क्षमताएं बढ़ने के साथ-साथ इसके ओवरलॉकिंग को अधिक बेहतर करने की संभावना को भी बढ़ाती है।
· यह अपनी गति को 48% तक बढ़ा सकता है और इसकी 64जीबी डीडीआर4 मेमोरी भी 43 प्रतिशत तक ओवरलॉक हो सकती है।
· इस लैपटॉप में 17.3 इंच की 4के युएचडी मॉनिटर दिया है और इसका रेजोल्यूशन 3840*2160 पिक्सल है।
· यह लैपटॉप आसुस आरओजी जीएक्स700 केवल आर्डर पर उपलब्ध होगा।