आखिर क्यों दिया पत्नी को ऑनलाइन बेचने का विज्ञापन…
Posted On January 18, 2025
0
498 Views
2 लोग शरारतन कैसी – कैसी हरकतें कर जाते हैं इसका एक नमूना यहाँ भी देखने को मिला .एक पति ने ऑन लाइन साइट्स पर अपनी पत्नी को बेचने का विज्ञापन दे दिया . जोकर सिमन ओ केन नाम के इस शख्स ने अपनी पत्नी लिएंड्रा की तस्वीर के साथ साइट्स पर एक एड डाला . हैरानी की बात ये रही कि 2 दिन के भीतर ही उसकी पत्नी के लिए साइट्स पर बोली 65,880 पाउंड तक पंहुच गई जो एक जगुआर की कीमत से भी ज्यादा है . सिमन ने यह विज्ञापन पिछले हफ्ते ही डाला था .
2 बच्चो के पिता सिमन ने ई – बे पर दिए विज्ञापन में अपनी पत्नी को बेचने की वजहों को भी बताया है . उसने दावा किया है कि लिएंड्रा एक समर्पित पत्नी की भूमिका नही निभा रही है , इस वज़ह से उसे अच्छा नही लग रहा , ई – बे पर दिए गए विज्ञापन में सिमन ने अपनी पत्नी लिएँड्रा को रसोई के काम में पारंगत बताया है . विज्ञापन में उसने नियम और शर्तों को भी लिखा है, जिसके मुताबिक एक बार खरीदने के बाद लिएंड्रा को कभी भी वापस नही किया जा सकता .