आखिर किसने किया राष्ट्रपति ओबामा को बेइज्जत ?
Posted On January 18, 2025
0
250 Views
2 चीन और अमेरिका दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंधि है .कल जब ओबामा ने चीन की जमीन पर कदम रखा तो चीनी अधिकारियों ने अपशब्द के साथ उनका स्वागत किया . निश्चित है कि अमेरीकी राष्ट्रपति ओबामा खून का घूँट पी कर रह गये होंगे, लेकिन इससे भी कही बढ़कर फिलिपीन्स के राष्ट्रपति रोडिगो डूटर्ट ने उनको माँ की भद्दी गाली दे डाली . इसके साथ ही आज होने वाली प्रस्तावित बैठक रद्द कर दी गई है . वाशिंगटन मे वाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी .
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि, राष्ट्रपति ओबामा फिलिपीन्स के राष्ट्रपति डूडर्ट के साथ द्विपक्षीय वार्ता नही करेंगे . डूडर्ट के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बजाय ओबामा मंगलवार दोपहर गणराज्य के राष्ट्रपति पार्क [ ग्वीन हे ] से मुलाक़ात करेंगे . समाचार एजेंसी ए.पी. ने पहले ही डूडर्ट के इस बयान के बाद लाओस की राजधानी वियेंटियान मे मंगलवार को होने वाली दोनों नेताओं की मीटिंग रद्द होने की आशंका जताई थी . ओबामा ने इसके संकेत देते हुए कहा था कि ‘’ वे इस बात का आंकलन कर रहे हैं कि ,क्या डूडर्ट के साथ कोई सकारात्मक बातचीत संभव है भी या नही ‘’.
वैसे यह अजीब है कि किसी देश का राष्ट्रपति किसी दूसरे देश के राष्ट्रपति से यह कहे कि ‘’ आप मुझसे इस पर बात करें और इस पर नही ‘’. इसके अलावा गाली देना तो और भी अटपटा है. लेकिन डूडर्ट ने यह दोनों काम किये और ओबामा को माँ की गाली देते हुए कहा कि, ओबामा जब उनसे लाओस मे मिले तो मानवाधिकार पर लेक्चर ना दें . मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डूडर्ट ने कहा ‘’ आपको सम्मान करना होगा केवल सवाल पूछने से काम नही चलेगा . उन्होंने कहा फिलिपीन्स एक संप्रभु राष्ट्र है उनकी मालिक केवल फिलिपीन्स की जनता है और कोई नही . यहाँ बता दें कि फिलिपीन्स मे सरकार और ड्रग तस्करों के बीच संघर्ष जारी है.