आईफोन 7 प्लस : फोटो के शौकीनों के लिए बेहतर…
Posted On October 10, 2016
0
जो लोग अच्छे से अच्छे मोबाइल के साथ डीएसएलआर कैमरा भी साथ रखते हैं उनके लिए आईफोन 7 प्लस एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है . अच्छे फोटो के शौकीनों के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एज बाज़ार में लाया गया , इसी तरह कैमरे के शौकीनों के लिए आईफोन 7 प्लस का पदार्पण हुआ , 5 एस के मुकाबले 7 प्लस थोडा बड़ा और पतला है , हल्का भारी भी है .

इसमें मुख्य लेंस से खींची गई तस्वीरे बहुत सुन्दर आती हैं . इसके लेंस का अपर्चर एफ/1.8 है . आईफोन और सैमसंग गैलेक्सी के द्वारा खींची गई फोटो की तुलना की जाए तो दोनों की पिक्चर क्वालिटी में बहुत अंतर है. आईफोन की तस्वीरों मे रंग कुछ ज्यादा ही चटख दिखाई देंगे , और कंप्यूटर स्क्रीन पर तस्वीरे बहुत खूबसूरत दिखाई देती हैं . आईफोन 7 प्लस के दोनों कैमरों का रिज्योल्युशन 12 मेगापिक्सल है . अगर कुछ कम रौशनी मे आईफोन 7 प्लस से फोटो ली जाए तो भी उनकी क्वालिटी बहुत अच्छी होती है .

आईफोन के ज़ूम लेंस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, स्क्रीन को छूने भर से ही यह एक्टिवेट हो जाता है और इससे विडियो बनाना आसान हो जाता है .आईफोन की कीमत थोड़ी मंहगी जरूर है, लेकिन फोटो के शौकीनों के लिए यह एक बेहतर सेट है जो फोन को सिर्फ एक फोन की तरह इस्तेमाल न करके फोन से कुछ ज्यादा उम्मीद रखते हैं .


