अयोध्या का यह मंदिर ट्रस्ट. जानिये कैसे है ख़ास ?
Posted On January 18, 2025
0
538 Views
0 अयोध्या का एक बहुत प्राचीन मंदिर हनुमान गढ़ी है. हनुमान गढ़ी मे भक्तों की भीड़ दिन पर दिन बढ़ती ही चली जा रही है . ये वही अयोध्या है जहां भगवान् राम की जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद साथ साथ ही है और इसी मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां भी खूब सेकी गई हैं .
यहाँ के हनुमान गढ़ी मंदिर ट्रस्ट ने अपने अधिकार क्षेत्र मे आने वाली 300 साल पुरानी जर्जर हाल मे पहुँच चुकी आलमगिरी मस्जिद की मरम्मत कराई है, ताकि वहां नमाज़ अदा की जा सके . कुछ दिन पूर्व ही म्युनिसिपल बोर्ड ने इसे खतरनाक श्रेणी मे डाल दिया था और मस्जिद मे लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी थी . हनुमान गढ़ी ट्रस्ट ने इसकी मरम्मत कराई और मरम्मत का पूरा खर्च खुद वहां किया .