ऐसा क्या हुआ कि आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी नौकरी की ज़रूरत आ पड़ी , क्या उनकी फिल्मों का बिजनेस बंद हो गया ? या फिर वो फिल्म इंडस्ट्री से बोर हो गए है ,
लखनऊ के सरकारी स्कूल मे सहायक अध्यापकों के पदों के लिए भर्ती निकली है और इन पदों के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थी में महात्मा गांधी और अमिताभ बच्चन भी हैं .
शिक्षा विभाग के अधिकारी मणि त्रिपाठी के मुताबिक उनके पास ऐसे नामों के करीब 15 आवेदन आये है , उन्होंने बताया कि हमने इस मेरिट लिस्ट को रद्द करने के लिए और इसकी जांच के लिए एक कमिटी गठित करने का फैसला लिया है . त्रिपाठी ने आगे बताया कि फिर हमने सोचा कि इन आवेदन पत्रों को मैरिट लिस्ट मे शामिल किया जाए , मैरिट लिस्ट मे दुसरे स्थान पर एक महिला है जिसका पहला नाम अर्शद और उपनाम बहुत खराब है .
मैरिट लिस्ट जारी होने के बाद जब इनमे से एक भी आवेदनकर्ता नही पहुंचा तो हम समझ गए कि यह सभी फर्जी आवेदन पत्र हैं . कुछ लोगों ने फर्जी नामों से मैरिट लिस्ट को बिगाड़ने और हमें परेशान करने के लिए ये ऑनलाइन आवेदन किये हैं .ज्ञात हो कि , यू. पी. 16448 सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती मिली है , इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता BTC है , अकेले लखनऊ मे ही 33 पदों के लिए 800 से भी ज्यादा आवेदन आये हैं . इनमे से एक आवेदन पत्र के आवेदनकर्ता श्री अमिताभ बच्चन भी हैं .
A retired engineer, who likes reading and writing with a view to understand life, Aafreen has always admired humanity, for inventing the concepts of religion and marriages to bring happiness and peace to humanity. She likes reading about religions and to find common denominators.