अब यू.पी. होने लगी है बेहतर….
Posted On January 19, 2025
0
142 Views
0 कुछ सालों पहले लखनऊ शहर के बीचों बीच बहने वाली नदी गोमती इस कदर प्रदूषणयुक्त हो चुकी थी की उसमे रहने वाली मछ्लियाँ मर कर ऊपर तैरने लगी थी . इन मछलियों को खा कर लोगों को कहीं अपनी जान से हाथ ना धोना पड़े. इसलिए सरकार ने आम जनता को नदी के आस पास जाने की मनाही करवा दी थी . गोमती नदी की स्थिति नाले से भी बदतर हो गई थी .शहर मे पानी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया था तब सरकार को उस स्थिति को संभालना एक चुनौती पूर्ण कार्य था. लेकिन सरकार ने अपनी कुशलता से पूरे लखनऊ को उस स्थिति से उबार लिया था .
अखिलेश सरकार ने गोमती नदी के तट पर हरियाली विकसित करने मे अपनी रूचि दिखाई . अब इसका सार्थक परिणाम देखने को मिल रहा है . अखिलेश यादव ने गोमती रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मानकों और रिवरफ्रंट को ध्यान मे रखते हुए इसका निर्माण कार्य किया . इसका मुख्य आकर्षण रिवर राफ्टिंग है .
मुंबई के जुहू बीच की तर्ज पर यहाँ लोगों को कार पार्किंग, शोपिंग प्लाजा , एमपीथियेटर , फ़ूड कोर्ट , फूटबाल कोर्ट और क्रिकेट के मैदान की सुविधा मिल रही है .पक्के पुल से शहीद पथ तक 12 किलोमीटर की दूरी मे फैला रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट अपनी सफलता की कहानी खुद बयान कर रहा है . इसकी प्रेरणा टोक्यो के इंटरनेश्नल वेंचर्स , मलेशिया के पुत्राजया लेक के पास के वेटलैंड वियाना के डेन्यूब नदी और लन्दन मे स्थित टेम्स पर स्थित ओलम्पिक पार्क से ली गई है .
शरुआती दौर नदी को साफ़ करने और उसमे साफ़ जल को प्रवाहित करने पर काम किया जा रहा था . इसके अलावा नदी के पास सुविकसित और सुन्दर पार्क की योजना पर भी कार्य चल रहा है . यहाँ पर सुन्दर घाटों का निर्माण भी चालु है . रात को बहुरंगी कलर की लाइटों की बहते हुए नदी के पानी पर परछाई देखते ही बनती है . लोग अपनी शामें अब गोमती के किनारे बिताने लगे हैं .
पिछड़े इलाकों को आगे लाना ….
अखिलेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण काम और भी किया है , यू.पी. का ही एक जिला लखीमपुर खीरी , लखीमपुर खीरी के विकास के लिये सरकार ने एक हेल्पलाइन उपलब्ध कराई है, जिसकी विशेषता है कि एक ही हेल्पलाइन सभी क्षेत्रों मे काम करती है . अगर जनता को कही भी कुछ समस्या आ रही हो तो इस हेल्प लाइन के जरिये उन्हें उनकी समस्या का समाधान तुरंत ही मिल जाता है .
यहाँ के किसानो को रोजगार दिलाने के लिए सरकार ने किसानों को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई है. जिसकी सहायता से वो अपनी डेयरी खोल सकते हैं. इस योजना का नाम ‘ कामधेनु डेयरी योजना ‘’ है. इसके अन्तर्गत सरकार द्वारा दिए गए ऋण को धीरे – धीरे बिना ब्याज के लौटा सकतें है . अगर किसी को अनुभव नही है तो सरकार द्वारा चयनित विशेषज्ञों की सलाह ले सकतें है . सरकार द्वारा दी गई इस सुविधा के कारण आज लखीमपुर खीरी की गिनती धनी जिलों मे होती है और लखीमपुर के युवाओं को रोजगार की भी सुविधा मिल रही है .