अब महिलाओं के लिए भी बाजार में बिक रही है लूंगी, कीमत जान हैरान रह जाएँगे आप!
एक बेहद ही जानी मानी फैशन ब्रांड कंपनी ने बाजार में लुंगी की तरह दिखने वाली एक स्कर्ट को बाजार में उतारा है. कंपनी ने इस स्कर्ट के बारे में कहा है कि यह एक प्रकार की फ्लोइंग स्कर्ट है. जिसे सामने से बांधा गया है. साथ ही सुविधा के लिए इसमें स्प्लिट और ज़िप भी दिया गया है. लेकिन इस स्कर्ट की कीमत ने सबको हैरान कर दिया है. इसकी कीमत 89.90 अमेरिकी डॉलर है. यानि कि भारतीय रूपए के मुताबिक इसकी कीमत 5 हज़ार 700 रूपए तय की गई है. कमाल की बात ये है कि अब मर्दों वाले पोषक में औरतें नजर आने वाली है.
डिज़ाईनर्स के लिए यहां सबसे बड़ी चुनौती यह है कि एक लुंगी नुमा ड्रेस को इतनी महँगी कीमत में कितने लोग पसंद करते हैं. एक सामान्य लुंगी इ कॉमर्स साईट पर अधिकतम 300 रूपए में मिल जाती है. लेकिन इसकी इतनी ज्यादा कीमत इसके विक्रेताओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. इस स्कर्ट को कंपनी ने फिलहाल केवल भूरे रंग में ही पेश किया है.
लूंगी भारत के दक्षिण राज्यों में ज्यादा पहना जाता है. एक पारंपरिक लूंगी कई रंगों और डिजाईन में बाजार में मिल जाती है. यह पहली बार नहीं है जब किसी देसी आइटमफैशनेबल बना कर इतने हाईफाई दामों में बाजार में बेचा जा रहा है. इससे पहले भी खटिया को इंडियन डेबेड और चाय को चाय टी लैटे नाम से बेचने का ट्रेंड बाजार में आ चुका है.
इस बार ये फैशन ब्रांड बिलकुल भारत की पारंपरिक लुंगी की तरह की स्कर्ट लेकर आया है. भारत के अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देशों में भी लूंगी पहनने का चलन है. पहले के लोग अक्सार यह कहा करते थें कि अगर किसी बेवक़ूफ़ के पास पैसे हैं तो को बुद्धिमान कभी भूखे नहीं मरेगा. यह बात आज हमें देखने को भी मिल जाता है.