अब भारत मे रोजगार की कमी नही , खुद मोदी जी मांग रहें हैं रेज्यूमे …
Posted On August 26, 2016
0
प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के बारे में तो सब जानते ही है . देश को नई ऊंचाई पर ले जाने आकांक्षा और विकास के मद्देनज़र वो अपनी तरफ से भरसक कोशिश करते रहतें हैं , उनकी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने आम पब्लिक से रेज्यूमे की मांग की है . लोग काम के अनुभव के साथ अपना रेज्यूमे उन्हें भेज सकते हैं .

प्रधान मंत्री के माय गवर्नमेंट पोर्टल ने सरकार और नागरिकों के इंटरफेस को आगे बढ़ने के लिए यह प्रयोग शुरू किया है , माय गवर्नमेंट पोर्टल ने 3 दिन पहले अपनी एक पोस्ट मे कहा है कि ‘’ माय गवर्नमेंट का अलग – अलग वरिष्ठता क्रम और विशेषज्ञता वाले रेज्यूमे का डेटा बैंक तैयार करने का प्रस्ताव है .

सरकार मंत्रालयों , विभागों , संस्थानों और विशेष ईकाइयों में अलग – अलग पदों पर कॉन्ट्रेक्ट सर्विस के तहत सिटिजन एक्सपर्ट को जोड़ने की खातिर समय समय पर इस डेटा बैंक का इस्तेमाल कर सकती है . पाए गये रेज्युम्र की स्क्रूटनी की जायेगी और शोर्टलिस्ट लोगों को आगे विचार विमर्श और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा . इसमे पे पैकेज पर भी बात चीत होगी . लेकिन उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि रेज्यूमे लेने का मतलब आपसे काम लेने की गारंटी नही है .

सरकार को मॉस कम्युनिकेशन इकोनोमिक्स या सोशल साइन्स मे मास्टर्स डिग्री वालों की जरुरत है , उनके पास प्रमुख मीडिया प्लेटफार्म पर लिखने का भी अनुभव होना चाहिए . सीनियर मैनेजमेंट पोस्ट के लिए सरकार को सीनियर लेवल के प्रोफेशनल्स जैसे यूनिवर्सिटी , हॉस्पिटल्स , आर्म्स फोर्सेज , सिविल सर्विसेज और पुलिस से रिटायर्ड लोगों की जरुरत है , जिन्हें बड़ी टीमों को संभालने का अनुभव हो . एकेडेमिक एक्सपर्ट के लिए PHD होना जरुरी है .


