अब भारत में दौड़ेंगी चीनी ट्रेन….
Posted On January 18, 2025
0
215 Views
2 चीन की हाई स्पीड ट्रेन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ‘’ चाइना रेलवे रोलिंग स्टॉक कारपोरेशन ‘’ने कहा है कि भारत मे उसने अपने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है . कंपनी ने एक बयान मे कहा है कि, भारत मे उसने अपने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है . कंपनी ने एक बयान मे कहा है कि उसके संयुक्त उद्यम का नाम ‘’ चाइना रेलवे रोलिंग स्टॉक कारपोरेशन पायनियर इंडिया इलेक्ट्रिक कंपनी ‘’ है और यह भारत के हरियाणा मे स्थित है .
कंपनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘’ मेक इन इंडिया ‘’ कार्यक्रम की उद्घोषणा के बाद यह संयुक्त उद्यम स्थापित किया है . CRRC भारत मे रेल परिवहन उपक्रम के लिए एसेम्बली इकाई स्थापित करने वाली पहली कंपनी है .
CRRC और इंडिया के इस मिलेजुले उपक्रम पर कुल 6.34 करोड़ डॉलर का निवेश हुआ है जिसमे चीनी कंपनी की कुल हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है . इस संयंत्र मे रेल डीजल इंजनों की मरम्मत होगी और नए इंजन भी निर्मित किये जायेंगे. इसके आलावा ये भारतीय रेलवे को प्रोदोयोगिकीय मदद भी उपलब्ध कराएगा . CRRC के उपाध्यक्ष यू वेइपिंग ने कहा ‘’ इस नये संयंत्र के कारण देश मे रोजगार के नये मौके मिलेंगे और राजस्व मे बृद्धि होगी ‘’. उन्होंने ये भी कहा कि यह ओद्योगिकी क्षमता मे समन्वय और स्थानीय उपकरणों के निर्माण को बढ़ावा देगा .