अब नहीं हो पायेगी एटीएम से धोखाधड़ी …
आजतल आर्थिक अपराध बढ़ रहे है. जिस दर से आर्थिक धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे है, उन्हें देखते हुए आमजन का भी सजग होना बहुत जरूरी है क्योकि लगभग हर रोज खबर आ रही है की गोपनीय जानकारी हासिल करने के लिए लोगों को लगातार कॉल किए जा रहे हैं, एसएमएस-ईमेल भेजे जा रहे हैं ताकि वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा सके और लोगो के पैसे पर हाथ साफ़ किये जा सके. ऐसी धोखाधड़ी के खिलाफ प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए भारत का सबसे बड़ा बैंक- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अब सामने आया है.
भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने मंगलवार को एक नई भुगतान प्रणाली शुरू की है जिसमें उसके एटीएम पर खाताधारक बिना डेबिट कार्ड के धन हस्तांतरण कर सकेंगे और इसके लिए केवल उन्हें पहचान के तौर पर अपना मोबाइल नंबर देना होगा।
इस सुविधा का लाभ उठाकर खाताधारक किसी भी खाते से 10,000 रुपये तक के हस्तांतरण कर सकते है. इस धन को प्राप्तकर्ता त्वरित धन हस्तांतरण की सुविधा वाले एटीएम से बिना किसी डेबिट कार्ड का प्रयोग किये बिना की निकाल सकते है. इस सुविधा की शुरुआत डेबिट कार्ड धोखाधड़ी रोकने के मकसद से हुई है.