अब नहीं रहे आइंस्टीन सबसे बुद्धिमान….
Posted On January 18, 2025
0
180 Views
0 अलबर्ट आइन्स्टीन और हॉकिंग्स से भी ज्यादा कोई बुद्धिमान हो सकता है ? इनसे ज्यादा भी आई क्यू किसी का हो सकता है तो आप यकीन नहीं करेंगे , लेकिन ये सच है. इन दोनों बुद्धिमान व्यक्तियों को एक बच्चे ने पीछे छोड़ दिया है .
भारतीय मूल के ध्रुव तलाती जो की लन्दन मे रहतें है. ध्रुव ने मेन्सा के आई क्यू टेस्ट मे सबसे ज्यादा नंबर अर्जित किये हैं . ध्रुव का इंटेलिजेंट टेस्ट मे 162 का स्कोर है . यह स्कोर हासिल करने के साथ ध्रुव ने अलबर्ट आइन्स्टीन और स्टीफन हौकिंग्स को भी इंटेलिजेंटस के मामले मे पीछे छोड़ दिया .
ध्रुव तलाती ने मेन्सा का केटल 3बी पेपर जुलाई मे दिया था और इसमे उन्होंने 162 का स्कोर पाया . ध्रुव का स्कोर आइन्स्टीन और हौकिंग्स से 2 नंबर ज्यादा है . इस तरह ध्रुव सबसे ज्यादा स्कोर पाने वाले इन दो महान वैज्ञानिकों से भी आगे निकल गया . अब मात्र 10 वर्षीय ध्रुव दुनिया के सर्वाधिक बुद्धिमान लोगों की कतार मे शामिल हो गए हैं .